बहराइच: बीच बचाव कर रहे बुजुर्ग पर ईंट से किया हमला, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। जिले के पैरुआ गांव में बच्चों के बीच मारपीट हो रही थी। जिस पर वृद्ध ने बीच बचाव कराना शुरू कर दिया। इससे एक पक्ष के लोगों ने वृद्ध ने ईंट से हमला कर दिया। वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के बेटे ने नामजद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पैरुआ के मजरा अहिरन पैरूआ गांव निवासी सुंदर लाल और संतराम के बच्चों के बीच बृहस्पतिवार दोपहर तीन बजे मारपीट शुरू हो गई। 

इसकी जानकारी मिलते ही संतराम मौके पर पहुंचे। उन्होंने बीच बराव शुरू कर दिया। आरोप है कि सुंदर लाल, बाले, बबलू और बबलू की पत्नी ने संतराम (59) पुत्र गुरुदीन पर ईंट उठाकर दे मारा। जिससे वृद्ध के सिर में अधिक चोट लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वृद्ध के पुत्र प्रमोद कुमार ने चार लोगों को नामजद करते हुए तहरीर दी है।

 घटना की जानकारी मिलने पर चौकी इंचार्ज अमित कुमार गुप्ता, हेड कांस्टेबल राम आशीष वर्मा समेत अन्य लोग मौके पर पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मारपीट में गिरने से वृद्ध की जान गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-Ghosi Bypolls Result Live: घोसी उपचुनाव में वोटों की गिनती शुरू, सपा और भाजपा में कांटे की टक्कर

संबंधित समाचार