बरेली: सपा प्रत्याशी जसविंदर कौर ने जीता जिपं सदस्य का उपचुनाव

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

7353 मत पाकर दूसरे नंबर पर रहीं भाजपा प्रत्याशी शिंपी चौधरी, 1258 वोटों से मिली मात, प्रधान, बीडीसी, ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए भी मतगणना के बाद जारी किए गए नतीजे

बरेली/बहेड़ी, अमृत विचार : जिला पंचायत सदस्य, प्रधान, बीडीसी और ग्राम पंचायत सदस्य पदों के शुक्रवार को मतगणना के बाद नतीजे घोषित कर दिए गए। जिला पंचायत सदस्य के उपचुनाव में सपा प्रत्याशी जसविंदर कौर विजयी घोषित हुई हैं, जबकि भाजपा की उम्मीदवार शिंपी चौधरी को दूसरे स्थान पर रहकर संतोष करना पड़ा।

ये भी पढ़ें - बरेली: नौकरी दिलाने के नाम पर भाजपा नेता ने 10 लाख ठगे, सेवानिवृत्त सैनिक के बेटे को FCI में नौकरी का दिया था झांसा

बहेड़ी में जिला पंचायत की सीट टांडाछंगा वार्ड 16 के रिक्त हुई सीट पर उपचुनाव के लिए भाजपा की प्रत्याशी शिंपी चौधरी, सपा प्रत्याशी जसविंदर काैर समेत सात प्रत्याशियों ने दावेदारी ठाेकी थी। 6 सितंबर को 66 बूथों पर उपचुनाव हुआ था। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 56.59, ग्राम प्रधान पद के लिए 50.28 और क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 32.68 फीसदी वोटिंग हुई थी।

शुक्रवार को मतगणना के बाद सभी पदों के लिए नतीजे घोषित किए गए। जिला पंचायत सदस्य पद की मतगणना मंडी समिति में हुई। इस सीट पर सपा प्रत्याशी जसविंदर कौर 1258 मतों से विजयी हुईं, उन्हें 8618 वोट मिले, जबकि निकट प्रतिद्धंदी भाजपा की प्रत्याशी शिंपी चौधरी को 7353 मत मिले। निर्दलीय प्रत्याशी दीक्षा गंगवार को 3964, कलावती को 1163 वोट मिल सके। यहां पर 21197 वोट पड़े थे।

काउंटिंग में 636 वोट अवैध पाए गए। इस दौरान एडीएम प्रशासन दिनेश, एडीएम वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह, एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल, एसडीएम अजय उपाध्याय, सीओ ट्रैफिक अजय गौतम, सीओ डॉ. तेजवीर सिंह, बीडीओ गरिमा सिंह समेत अन्य अधिकारी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाले रहे।

बिलौआ ग्राम पंचायत में 1486 वोट पड़े थे। मतगणना के बाद 77 मत अवैध पाए गए। भगवान दास 1409 मतों में से 545 वोट पाकर प्रधा पद पर निर्वाचित घोषित हुए। दूसरे स्थान पर गुलाब सिंह को 495 मत मिले। जबकि तीसरे स्थान पर 308 मत पाकर ज्योति रहीं और सिर्फ 62 वोट पाकर बाबूराम चौथे नंबर पर रहे।

इसी ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 9 में सुनीता देवी, वार्ड संख्या 2 से मायादेवी ग्राम पंचायत सदस्य निर्वाचित हुई हैं। वहीं, रामनगर में बीडीसी पद के उपचुनाव में 528 मतों में 34 अवैध हो गए। 278 वोट पाकर सुनीता देवी विजयी घोषित हुईं। जबकि 216 मत पाकर संजोगा दूसरे नंबर पर रहीं।

ये भी पढ़ें - बरेली: संदिग्ध हालात में महिला ने फंदे पर लटक कर दी जान

 

संबंधित समाचार