अयोध्या जा रहे मंत्री के काफिले की स्कार्ट गाड़ी बस से टकराई, कोई हताहत नहीं 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

रुदौली/ अयोध्या, अमृत विचार। शनिवार को लखनऊ से अयोध्या जा रहे प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप का स्कॉर्ट वाहन हाइवे के भेलसर चौराहे के पास एक रोडवेज बस में पीछे से भिड़ गया। शुक्र रहा किसी को चोट नहीं आई। स्कार्ट वाहन का अगला हिस्सा थोड़ा क्षतिग्रस्त हो गया। कुछ देर रुकने के बाद काफिला रवाना हो गया। 
    
कोतवाली रुदौली के भेलसर ओवर ब्रिज की चढ़ाई पर शनिवार को दिन में लगभग 12 बजे अयोध्या दौरे पर जा रहे प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री पिछड़ा वर्ग नरेंद्र कश्यप के काफिले का स्कोर्ट वाहन आगे जा रही रोडवेज बस में पीछे से टकरा गया। चौकी भेलसर प्रभारी द्रिवेश द्रिवेदी ने बताया कि रोडवेज बस के ओवर ब्रिज चढ़ाई के दौरान एक होटल के पास हल्की ब्रेक लगाने से मंत्री के काफिले में चल रहा स्कॉर्ट वाहन परिवहन निगम की बस में पीछे से टकरा गया। गाड़ी का अगला बोनट थोड़ा क्षतिग्रस्त हुआ है। कोई हताहत नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें -बहराइच: रिश्वत लेकर लेखपाल करा रहा है खनन, ग्रामीण ने लगाया आरोप

संबंधित समाचार