बरेली: हापुड़ लाठीचार्ज के विरोध में आज भी वकीलों की हड़ताल
बरेली, अमृत विचार। हापुड़ लाठीचार्ज के विरोध में कई दिनों से चल रही वकीलों की हड़ताल पर बार काउंसिल अध्यक्ष को वापसी का निर्णय सदस्यों के विरोध के कारण वापस लेना पड़ा है। फिलहाल हड़ताल जारी रहेगी। बार एसोसिएशन सचिव वीपी ध्यानी के अनुसार हापुड़ के अधिवक्ताओं के समर्थन में सोमवार को सुबह से ही अधिवक्ता कार्य से विरत रहेंगे।
ये भी पढे़ं- बरेली: धूमधाम से निकली गंगा महारानी की शोभायात्रा, हुआ स्वागत
