बरेली: कतार से बचकर जायरीन ने यूटीएस एप से बुक किया जनरल रेल टिकट

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

बरेली, अमृत विचार। उर्स ए रजवी के चलते जंक्शन पर जायरीन का हुजूम है। बहुत सारे जायरीन ने कुल की रस्म से पहले वापसी शुरू कर दी है। जिसकी वजह से जंक्शन पर टिकट लेने के लिए ए टी वी एम व टिकट विंडो पर जायरीन की लंबी लंबी कतारें लगी हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: कृषि संकाय के साथ अब अमेरिका के विश्वविद्यालय से भी एमबीए

लिहाजा जायरीन को कतारों से बचाने के लिए जंक्शन के अधिकारियों ने उन्हें यूटीएस एप के बारे में जानकारी दी। स्टेशन अधीक्षक भानु प्रताप सिंह व सी एम आई राकेश कुमार सिंह ने जायरीन को बताया कि वह यूटीएस एप के जरिए पेपर पेस टिकट बुक कर सकते हैं।

इस दौरान काफी जायरीन के मोबाइल में एप डाउनलोड कराकर उन्हें जनरल टिकट बुक करना बताया गया। सी एम आई राकेश कुमार सिंह ने जानकारी दी की जायरीन की सुविधा के लिए जंक्शन पर अतिरिक्त विंडो भी खोली गई हैं। इसके अलावा उर्स मेला स्थल से भी जायरीन टिकट ले सकते हैं। मेला स्थल पर सामान्य टिकट के लिए कैंप लगाकर रेल कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

ये भी पढ़ें- बरेली: कृषि संकाय के साथ अब अमेरिका के विश्वविद्यालय से भी एमबीए

संबंधित समाचार