गौतम बुद्ध नगर: बेटे की मौत के मामला में पिता ने पुत्रवधू समेत तीन के खिलाफ दर्ज कराया मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गौतम बुद्ध नगर। गौतमबुद्ध नगर जिले के थाना सेक्टर 63 के क्षेत्रांतर्गत सेक्टर 63-ए में एक युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में उसके पिता ने अपनी पुत्रवधू समेत तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान ने बताया कि मूल रूप से सहारनपुर के रहने वाले अनिल गर्ग ने बृहस्पतिवार रात को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मान ने बताया कि पुलिस में दी शिकायत में अनिल गर्ग ने कहा है कि उनके बेटे शुभम गर्ग का विवाह प्रिया सिंघल से हुआ था और उसकी (शुभम की) ससुराल पक्ष के लोग मारपीट कर उसपर पैसा देने का दबाव बनाते थे।

उन्होंने शिकायत के हवाले से बताया कि इन बातों से तंग आकर शुभम ने आत्महत्या कर ली। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। मान ने बताया कि घटनास्थल पर एक सुसाइट नोट भी मिला है जिसमें शुभम ने प्रताड़ित किए जाने की बात लिखी है। 

यह भी पढ़ें:-गोंडा: एंटी करप्शन टीम ने अवर अभियंता को रंगे हाथ किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

संबंधित समाचार