प्रतापगढ़: तीन नगर पंचायतों में ब्रेकडाउन से उपभोक्ताओं को मिलेगी निजात, तैयार की जाएगी मेन लाइन
एक करोड़ रुपये के बजट से तैयार की जाएगी मेन लाइन
प्रतापगढ़। जनपद की तीन नगर पंचायतों के उपभोक्ताओं को जल्द ही ब्रेकडाउन की समस्या से निजात मिलेगी। जहां भी मेनलाइन अधिक दूर है, वहां नई मेनलाइन तैयार होगी। एक करोड़ रुपये के बजट से मेनलाइन तैयार की जाएगी। जनपद के कुंडा डिवीजन में कुल डेढ़ लाख उपभोक्ता है।
नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह,नगर पंचायत हीरागंज व नगर पंचायत डेरवा इन तीनों नवसृजित नगर पंचायतों में 21 घंटे बिजली की आपूर्ति का रोस्टर है, लेकिन नागरिकों को रोस्टर के मुताबिक बिजली नहीं मिल पा रही है। इन नगर पंचायतों में बिजली व्यवस्था सुदृढ़ नहीं है। 11 हजार केवीए की मेनलाइन पर लोड अधिक है। तार भी पुराने एवं जर्जर हो चुके है। कभी तार टूटकर गिरते हैं, तो कभी लाइनों में खामी। इससे नागरिकों को रोस्टर के मुताबिक बिजली नहीं मिल पा रही है।
पुरानी लाइनों का लोड कम करने के लिए विद्युत विभाग की टीम सर्वे कर 15 किलोमीटर मेनलाइन के विस्तार की योजना की योजना बनाई है, ताकि उपभोक्ताओं को दिक्कत न हो। तीनों नगर पंचायतों में 15 किलोमीटर की नई लाइन बिछाई जाएगी। इसमें करीब एक करोड़ रुपये खर्च होंगे। विभाग की ओर से इसका प्रस्ताव भेजा गया है। एक्सईएन कुंडा उमाकांत ने बताया कि तीनों नगर पंचायतों की विद्युत आपूर्ति बेहतर बनाने की कवायद चल रही है।
यह भी पढ़ें:-भदोही: भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने दीपक मिश्रा पर जताया भरोसा, सौंपी जिले की कमान
