बाघम्बरी मठ के मुख्य पीठाधीश्वर बलबीर गिरी की सुरक्षा में चल रही जिप्सी दुर्घटनाग्रस्त
प्रयागराज, अमृत विचार। वाराणसी से प्रयागराज वापस अपनी सुरक्षा के साथ लौट रहे महंत बलवीर गिरी की स्कॉर्ट में शामिल पुलिस की जिप्सी दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायल पांच सिपाहियों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। घटना हंडिया के फायर स्टेशन के समीप गुरूवार शाम की है।
जानकारी के अनुसार बाघम्बरी मठ के मुख्य पीठाधीश्वर व बड़े लेटे हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी बलवीर गिरी वाराणसी गये हुए थे। गुरूवार की शाम वह अपनी सुरक्षा के साथ वापस लौट रहे थे। उनकी गाड़ियां हंडिया के फायर स्टेशन के पास पहुंची ही थी कि अचानक स्कार्ट के सामने गाय आ गई। जिससे सुरक्षा में रही पुलिस स्कार्ट की जिप्सी गाड़ी अनियंत्रित होकर क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। आस पास के लोगों ने बलबीर गिरी को देख तत्काल पुलिस को सूचना कर दी। सूचना पर पहुंची हंडिया पुलिस ने घायल पांच सिपाहियों को तत्काल जिला अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया। दुर्घटना में बलबीर गिरी सुरक्षित रहे।
ये भी पढ़ें -रामपुर: अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में 26 सितंबर को होगी सुनवाई
