रामपुर: मनचले युवक ने युवती के आपत्तिजनक फोटो किए वायरल, टूटा रिश्ता
रामपुर: मसवासी, अमृत विचार। क्षेत्र के उपनगर मसवासी चौकी के गांव निवासी मनचले युवक ने चौकी क्षेत्र के गांव निवासी युवती के फोटो आपत्तिजनक रूप में एडिट कर युवती के मंगेतर को भेज दिए। फोटो को सही समझ युवती के मंगेतर ने रिश्ता तोड़ दिया। पीड़ित युवती के परिजनों ने युवक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
क्षेत्र के गांव निवासी एक युवती का कोतवाली के एक गांव निवासी युवक से रिश्ता तय हुआ था। कुछ समय बाद दोनों की शादी होना तय हो गई थी। इसी बीच चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने युवती के फोटो फेसबुक से निकाल कर आपत्तिजनक रूप में एडिट कर दिए।
युवती के मंगेतर को व्हाट्सएप के माध्यम से भेज दिए। फोटो को देख युवती का मंगेतर व परिजन भड़क गए। रिश्ता तोड़ दिया। रिश्ता टूटने के वजह जानने पर युवती के परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़ित युवती के परिजनों ने चौकी पुलिस को तहरीर दी, आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मामला क्षेत्र में चर्चाओं में छाया हुआ है। वहीं चौकी प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया की जांच उपरांत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
ये भी पढ़ें:- ऋषि सुनक को नेट ज़ीरो पर पीछे हटने से रहना चाहिए सावधान: रिपोर्ट
