बरेली: अवैध रूप से हो रही शीशम के पेड़ की कटाई, वीडियो वायरल
बरेली, अमृत विचार। थाना सुभाष नगर क्षेत्र के महेशपुर गांव के पास जंगल में खड़े पेड़ों को दबंग अपनी मनमर्जी से काट रहे हैं । बताया जा रहा है कि बगैर वन विभाग की परमिशन से इन पेड़ों की कटाई की जा रही है।
वन विभाग और पुलिस इससे विल्कुल बेखबर है। इससे पहले थाना सुभाषनगर अवैध मिट्टी की कटान से लेकर नदी के कटान के लिए चर्चा में था। लेकिन अब अवैध रूप से पेड़ो की कटाई से सुर्खियों में आ गया है। जिसका वीडियो किसी ने पेड़ काटते हुए सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है।अगर ऐसा है तो दिखवाते है, -अखिलेश प्रधान इंस्पेक्टर सुभाष नगर थाना प्रभारी
यह भी पढ़ें- बरेली: मीरगंज पुलिस का खेल...थाने में बदल दी हादसे के बाद सीज ट्रॉली, जानें मामला
