बरेली: वकीलों की हड़ताल जारी, अग्रिम आंदोलन पर 25 को होगा फैसला

बरेली: वकीलों की हड़ताल जारी, अग्रिम आंदोलन पर 25 को होगा फैसला

बरेली, अमृत विचार। हापुड़ में वकीलों पर बीती 29 अगस्त को पुलिस द्वारा किये गये लाठीचार्ज के विरोध मे हापुड़ बार के समर्थन मे चल रही बरेली बार की हड़ताल पर अग्रिम रणनीति बनाये जाने के लिए बार सभागार मे शुक्रवार को हुई आम सभा मे हड़ताल को लेकर कोई निर्णय नही हो सका। 

अग्रिम रणनीति बनाने के लिए अब 25 सितम्बर सोमवार को पुनः असाधारण आमसभा बुलायी गयी है। सभा उपरांत वरिष्ठ अधिवक्ता पुत्तू लाल गंगवार के निधन पर अधिवक्ताओ ने शोक व्यक्त किया। 

इस दौरान अध्यक्ष अरविन्द कुमार, सचिव वी पी ध्यानी, शशिकान्त शर्मा, भूपेंद्र भड़ाना, वीरेंद्र पाल गुप्ता, प्रदीप यादव, शंकर सक्सेना, गौरव सिंह राठौर, अंतरिक्ष सक्सेना, एम आर मलिक, राकेश बाबू सैनी, यश साहू, रोहित यादव समेत काफी संख्या मे अधिवक्तागण मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: गरीबों का राशन डकारने वाले कोटेदारों पर रिपोर्ट दर्ज