रायबरेली : कार ने तीन को कुचला, एक की मौत दो घायल

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

रायबरेली, अमृत विचार। हिट एंड रन का मामला गुरुबक्सगंज थाना क्षेत्र के पूरे परसन्नी गांव के पास सामने आया। तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे तीन किशोरों को कुचला दिया। हादसे में एक किशोर की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। 

गांव निवासी रोहित 13 पुत्र राम रतन , नन्दी 13 व  संजय 14 रात करीब आठ बजे पैदल सड़क से जा रहे थे। रास्ते में तेज रफ्तार कार ने तीनों को टक्कर मार दी। हादसे में रोहित की मौत हो गई। वहीं नंदी और संजय घायल हो गए। हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया। आसपास के लोगों ने किसी तरह मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी भेजा जहां से दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें : रायबरेली : झोलाछाप के इलाज से युवक की मौत

 

संबंधित समाचार