हरदोई : बेकाबू बस की टक्कर से व्यवसायी की मौत, जिंदपीर चौराहे पर हुआ हादसा

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। शहर के जिंदपीर चौराहे पर बेकाबू भाग रही बस की टक्कर लगने से एक व्यवसायी की मौत हो गई। बताते हैं कि इससे पहले भी उसी बस से 3-4 राहगीर ज़ख्मी हो चुके थे। बस को पुलिस ने अपने कब्ज़े में लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

बताया गया है कि शाहजंहापुर ज़िलेे के सराय कांइयां निवासी 50 वर्षीय महेश चन्द्र गुप्ता पुत्र शिवसहाय गुप्ता शहर की पिहानी चुंगी पर रह कर व्यवसाय करते थे। मंगलवार को दिन में वे जिंदपीर चौराहे पर खड़े हुए थे,उसी बीच बेकाबू भागती हुई आ रही बस ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे महेश चन्द्र गुप्ता बुरी तरह ज़ख्मी हो गए। उधर हादसे की खबर सुनते ही कोतवाली शहर की पुलिस ने टक्कर मार कर भाग रही बस को अपने कब्ज़े में ले लिया। 

ज़ख्मी व्यवसाई को मेडिकल कालेज ले जाया गया, जहां से डाक्टरों ने उन्हें लखनऊ के लिए रिफर कर दिया। वहां पहुंचते ही उनकी मौत हो गई। बताया गया है कि उसी बस की टक्कर से 3-4 राहगीर पहले ही ज़ख्मी हो चुके थे। पुलिस हादसे की जांच कर रही है। महेश चन्द्र गुप्ता के परिवार में उनकी पत्नी के अलावा एक बेटा प्रांजल गुप्ता और तीन बेटियां प्रियंका,प्रिया और पारुल बताई गई है। हादसे की खबर सुनते ही उन सभी का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें -प्रतापगढ़ : जमीनी विवाद में अधेड़ की हत्या करने वाले को उम्रकैद, लगाया अर्थदण्ड

संबंधित समाचार