कासगंज: युवा नेता को पद से हटाए जाने पर भड़के समर्थक
कासगंज, अमृत विचार। युवा नेता को बिना सूचना के पद से हटाए जाने पर समर्थक भड़क उठे। भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन कर भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष का पुतल फूंक। चेहरे पर कालिख पोती और मुर्दाबाद के नारे लगाए। युवा जिलाध्यक्ष पर मनमाने ढंग से कार्य करने का आरोप लगाया गया है।
सोमवार को सोशल मीडिया पर एक भाजयुमो जिलाध्यक्ष कुलदीप प्रतिहार की ओर से पत्र वायरल हुआ। जिसमें लिखा हुआ था कि युवा मोर्चा के जिला महामंत्री अतुल चौहान को दायित्व मुक्त कर दिया गया है। पत्र में लिखा है कि पिछले कई दिनों से विवाद की स्थिति होने के कारण यह निर्णय लिया गया है।
ये भी पढ़ें : बरेली: लोक सभा चुनाव को लेकर भाजपा महिला मोर्चा बृज क्षेत्र ने कसी कमर
इधर जब जिला महामंत्री के समर्थकों को जब यह जानकरी हुई तो बड़ी संख्या में वे एकत्रित हो गए। मंगलवार को बारह पत्थर मैदान पर एकत्रित होने के बाद भाजयुमो के जिलाध्यक्ष कुलदीप प्रतिहार का पुतला तैयार किया और मुर्दाबाद के नारे लगाए।
पुतला दहन किया। चेहरे पर कालिख पोती और कुलदीप प्रतिहार को हटाने की मांग की। अतुल चौहान ने कहा कि वे कई दिन से अस्वथ्य हैं। जरूरी कार्य से लखनऊ गए हुए थे। लौटने पर पता चला कि उनके विरुद्ध साजिश रची गई है। बिना किसी नोटिस के ही गलत तरीके से उन्हें हटाने का पत्र वायरल किया गया है। जबकि नियमानुसार नोटिस देकर उच्च पदाधिकारियों को अवगत कराना चाहिए था यदि कोई शिकायत थी तो लिखित में उनका पक्ष जानना चाहिए था।
ये भी पढ़ें : बरेली: डॉ बाबा भीमराव अंबेडकर पार्क में हवन करने का विरोध, भीम आर्मी ने रोका
