संभल: खनन माफियाओं से जान बचाकर भागे नायब तहसीलदार, कार चालक को घेरकर पीटा

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

संभल, अमृत विचार। हयातनगर थाना क्षेत्र में अवैध खनन लदी  ट्रैक्टर ट्राली के चालक से विवाद के बाद इस कारोबार से जुड़े दर्जनों लोगों ने नायब तहसीलदार व उनके साथ मौजूद राजस्व टीम पर हमला बोल दिया। नायब तहसीलदार व संग्रह अमीन जान बचाकर भाग निकले जबकि उनके कार चालक को घेरकर हमलावरों ने बुरी तरह पीटा।

घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर सीओ व एसडीएम मौके पर पहुंचे। नायब तहसीलदार ने पांच लोगों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।  

नायब तहसीलदार अनुज कुमार मंगलवार को संग्रह अमीनों व अर्दली के साथ जीप में गांव पैंतिया की तरफ जाते समय रास्ते में अवैध खनन लदी  ट्रैक्टर-ट्राली को रोककर ट्रैक्टर चालक से पूछताछ करने लगे। इसी को लेकर ट्रैक्टर चालक भड़क गया और विवाद शुरू हो गया। कहासुनी के बाद  ट्रैक्टर चालक ने अपने समर्थकों को फोन कर दिया।

कुछ ही देर में दर्जनों लोग बाइकों पर सवार होकर हाथ में लाठी-डंडे लेकर वहां पहुंच गये। उस समय नायब तहसीलदार अनुज कुमार,संग्रह अमीन अशोक, महेश व अर्दली नफीस कार में बैठे थे जबकि कार चालक दीपक यादव नीचे खड़ा था। खनन कारोबार से जुड़े लोगों ने दीपक को पकड़कर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।

कुछ लोग कार के पास पहुंचे और अंदर बैठे नायब तहसीलदार व संग्रह अमीनों को बाहर खींचने का प्रयास किया। हालात बिगड़ते देख नायब तहसीलदार संग्रह अमीनों व अर्दली के साथ जान बचाकर कार से भागने लगे।

हमलावरों ने कार को घेर कर जीप पर भी डंडे बरसाए लेकिन नायब तहसीलदार किसी तरह जान बचाकर भागने में कामयाब हो गए। मारपीट में घायल चालक दीपक ने भी खेतों में छिपकर किसी तरह जान बचाई। इस बीच पुलिस पहुंची तो दीपक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

दुस्साहस से पुलिस प्रशासन की फजीहत
संभल। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तेवर माफिया को लेकर बेहद सख्त हैं। इसके बावजूद खनन माफिया इतने बेखौफ हैं कि नायब तहसीलदार पर हमला बोल दिया। फजीहत के बाद अपनी गर्दन बचाने के लिए अब अवैध खनन की ट्रैक्टर ट्राली रोकने की बात को छिपाकर साइड न देने की बात पर विवाद की बात कही जा रही है।

हालांकि नायब तहसीलदार के चालक ने मीडिया के सामने यही बताया है कि मिट्टी की ट्राली को रोकने की बात पर विवाद हुआ।

 रसूलपुर व पैंतिया गांव के आसपास अवैध खनन की बात कोई नई नहीं है।

हयातनगर व सरायतरीन के आसपास दो दर्जन से ज्यादा गांव में अवैध खनन का धंधा बड़े पैमाने पर चलता है। इन गांव से मिट्टी उठाकर शहरी क्षेत्र में लाकर डाली जाती है। इतने बड़े पैमाने पर अवैध खनन की जानकारी जिम्मेदारों को नहीं होगी इस बात पर यकीन नहीं किया जा सकता। सरायतरीन निवासी सामाजिक कार्यकर्ता का कहना है कि कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं जिन खनन कारोबारियों ने मंगलवार को नायब तहसीलदार पर हमला किया वह पहले भी कई बार पुलिस व अफसरों से उलझने का प्रयास कर चुके हैं। आखिर अब तक इन पर सख्त कार्रवाई क्यों नहीं की गई,यह बड़ा सवाल है।

नायब तहसीलदार अनुज कुमार ने मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली रुकवाकर  चालक से पूछताछ की तो उसने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया। वह कार के पास ही खड़ा था तभी दस बारह लोग आये और उसके साथ मारपीट करने लगे। नायब तहसीलदार व अन्य लोग कार लेकर चले गये जबकि वह फंस गया।
दीपक यादव,नायब तहसीलदार की कार का चालक

मौके से दो ट्रैक्टर-ट्रालियों व एक बाइक को कब्जे में लेने के साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। नायब तहसीलदार अनुज कुमार की तहरीर पर रसूलपुर गांव निवासी शाहरुख, पुच्ची,अनस, बाबू  और नूर व कुछ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
 करम सिंह पाल, थानाध्यक्ष हयातनगर

ट्रैक्टर-ट्राली चालक द्वारा रास्ता नहीं देने को लेकर नायब तहसीलदार अनुज कुमार की गाड़ी के चालक दीपक से ट्रैक्टर चालक की कहासुनी हुई और फिर ट्रैक्टर चालक ने गांव से कुछ लोगों को बुला लिया जिन्होंने हमला व मारपीट की। इस मामले में सख्त कार्रवाई की जा रही है। सुनील कुमार त्रिवेदी, एसडीएम संभल

ये भी पढ़ें:- संभल: पति से विवाद के बाद महिला ने पंखे से लटक कर दी जान, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

संबंधित समाचार