रामपुर: यतीमखाने के सात मामलों में चार अक्टूबर को होगी सुनवाई
रामपुर, अमृत विचार। यतीमखाने से जुड़े सात मामलों में बुधवार को सुनवाई हुई। अब सातों मामलों में चार अक्टूबर को सुनवाई होगी। कोतवाली क्षेत्र में सपा शासन में यतीमखाना की बस्ती को खाली कराया गया था। जिसको लेकर 2019 में भाजपा सरकार ने मुकदमा दर्ज कराया था। इस प्रकरण में 12 मुकदमे दर्ज हुए थे।
इन मुकदमों में सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां, पूर्व पालिकाध्यक्ष अजहर अहमद, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल, रिटायर्ड सीओ आले हसन समेत कई को नामजद किया गया था। यह सभी मामले एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रहे हैं। सात मामले में बुधवार को सुनवाई हुई। एडीजीसी सीमा सिंह राणा ने बताया कि यतीम खाने से जुड़े सात मामले में बुधवार को सुनवाई हुई। अब चार अक्टूबर को सुनवाई होगी।
ये भी पढे़ं- रामपुर: दो माह पहले दुल्हन बनकर आई युवती नकदी और जेवर लेकर प्रेमी के साथ फरार
