मुरादाबाद : अभी इंतजार, 2025 तक सुदृढ़ होगी बदहाल विद्युत व्यवस्था

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

रिवैम्प योजना में 400 करोड़ की धनराशि में से 60 करोड़ से होने हैं महानगर में कार्य, जहां-तहां लगे ट्रांसफार्मर होंगे व्यवस्थित

महानगर में इस तरह लटके तारों से नागरिकों को मिलेगी मुक्ति।

मुरादाबाद, अमृत विचार। महानगर में स्मार्ट सिटी के तहत रिवैम्प योजना में 60 करोड़ रुपये से हो रहे सुदृढ़ीकरण कार्य के पूरा होने को 2025 तक इंतजार करना होगा। इस योजना के कार्य में तेजी लाने के लिए अब विधान परिषद की विद्युत समिति के सभापति ने खुद रुचि ली है। वह बिजली विभाग और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक करेंगे। 

जिले में रिवैम्प योजना में 400 करोड़ रुपये से बिजली की जर्जर व्यवस्था को सुदृढ़ करने का काम चल रहा है। महानगर में स्मार्ट सिटी परियोजना में 60 करोड़ रुपये से जर्जर व झूलते तारों, खुले में जहां तहां लगे ट्रांसफार्मरों को व्यवस्थित किया जाएगा। लेकिन, यह कार्य 2025 तक पूरा हो पाएगा।

समय सीमा से पहले इस काम की प्रगति बढ़ाने में अधिकारियों की सुस्ती देखकर विधान परिषद में विद्युत समिति के सभापति डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त ने स्मार्ट सिटी और बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक के लिए बुलाया है। उन्होंने महानगर में कार्य को तेजी लाने में पार्षदों से भी रुचि लेकर अपने क्षेत्र की समस्याओं के समाधान कराने में सहयोग करने के लिए कहा है। डॉ. जयपाल सिंह ने बताया कि महानगर में 60 करोड़ रुपये से जर्जर तार, खंभा व ट्रांसफार्मर बदलना, क्षमता वृद्धि का काम होना है। उनका कहना है कि पार्षदों और अधिकारियों के साथ बैठक कर वह महानगर के बिजली व्यवस्था में कमियों के सुधार कराएंगे।

हाईटेंशन लाइन से हो रही पशु और जन हानि रुकेगी
सुचारू बिजली आपूर्ति में बाधक बन रहे लटकते हाईटेंशन लाइटों से जन व पशु हानि रोकने में लापरवाही पर महानगर के कांग्रेस पार्षद नदीम ने भी सभापति का ध्यान खींचा है।

स्मार्ट सिटी मिशन के माध्यम से महानगर की बिजली व्यवस्था को सुधारने में मदद की जा रही है। महानगर के जर्जर व झूलते तार, जगह जगह ट्रांसफार्मर को सुव्यवस्थित कराने, तारों का भूमिगतीकरण जल्द होना चाहिए। इसमें जो भी तकनीकी सहयोग होगा दिलाएंगे।-संजय चौहान, नगर आयुक्त

फाल्ट और ट्रिपिंग से बढ़ रही बिजली की समस्या, नागरिक हो रहे परेशान 
मुरादाबाद। गर्मी से जहां लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं बिजली भी लोगों को खासा परेशान कर रही है। कभी जर्जर तार बदलने की वजह से आपूर्ति को बंद करना पड़ता है तो कभी फाल्ट के चलते बिजली सप्लाई बंद रहती है। जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ता है। आशियाना प्रथम में लाइन की मरम्मत की वजह से करीब ढाई घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही। इससे उपभोक्ताओं को दिक्कत हुई। शुक्रवार को पीटीसी बिजलीघर की आपूर्ति बंद रहेगी। इस क्षेत्र में अंडरग्राउंड केबिल डाला जाएगा। इन दिनों महानगर में स्मार्ट सिटी योजना में जर्जर तारों को बदलने का काम चल रहा है। इस कारण कई-कई इलाकों की आपूर्ति को चार से पांच घंटे तक बंद करना पड़ता है। इससे लोगों के इन्वर्टर भी धड़ाम हो जाते हैं। पानी के टैंक खाली होने से पानी की भी दिक्कत होने लगती है। 

गुरुवार को बुद्धि विहार, गोविंद नगर और अवंतिका नगर में ट्रिपिंग से बिजली की दिक्कत बनी रही। आशियाना प्रथम में पहले तो बुधवार की रात को आपूर्ति ने लोगों को परेशान किया और फिर गुरुवार की सुबह सात बजे आपूर्ति गुल हो गई। करीब ढाई घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रही। इससे लोगों को दिक्कत हुई। जानकारी करने पर पता चला कि बिजलीघर से आने वाली लाइन की मरम्मत के दौरान उस पर फैली घास बेल को हटाया गया। जिस वजह से शटडाउन लेना पड़ा। रामगंगा विहार में भी बिजली की समस्या बनी रही। अशियाना बिजलीघर के एसडीओ सुशील कुमार ने बताया कि अब लाइनों की सफाई का काम शुरू हो गया है। इसमें हाईटेंशन और लोकल लाइनों के आसपास आने वाली पेड़ की टहनियां और घास की सफाई की जाएगी। लाइन पर घास बेल हटाने की वजह से आशियाना की आपूर्ति बंद रही। शुक्रवार को पीटीसी बिजलीघर से करीब तीन घंटे आपूर्ति बंद रखी जाएगी। इससे पीलीकोठी और जेल की आपूर्ति बंद रहेगी। जेल अधिकारियों को पहले ही अवगत करा दिया गया है कि पानी के टैंक भर लें। जिससे पेयजल में किसी प्रकार की दिक्कत न आए।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: डेंगू संक्रमितों की संख्या 29 और बढ़ी, पॉश कॉलोनियों में पनप रहा लार्वा

 

संबंधित समाचार