Etawah News: ट्रेन की चपेट में आया युवक... 50 मीटर घिसटने से उड़े चीथड़े, टूटे मोबाइल और कपड़ों से हुई शिनाख्त

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

इटावा में ट्रेन की चपेट में आने से युवक के चीथेड़ उड़े।

इटावा में बंद रेलवे ट्रैक को पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से युवक के चीथड़े उड़ गए। युवक की टूटे मोबाइल और कपड़ों से शिनाख्त हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।

इटावा, अमृत विचार। इकदिल स्टेशन फाटक से रेलवे ट्रैक पार कर रहा युवक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे बाइक समेत ट्रेन में फंसकर करीब 50 मीटर तक घिसटता चला गया। वहीं, बाइक समेत युवक के भी चीथड़े उड़ गए। टूटे मोबाइल और कपड़ों से उसकी पहचान हो सकी। 

शानिवार को दोपहर समय करीब 1 बजे इकदिल रेलवे स्टेशन से थोड़ी दूरी पर बाइक सवार बंद रेलवे  फाटक से रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। इसी बीच वह इटावा की ओर जा रही एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इंजन से टक्कर लगने के बाद बाइक समेत युवक उसमें फंस गया और करीब 50 मीटर तक ट्रेन के साथ घिसटता चला गया। उस समय ट्रेन की गति 80 किमी प्रतिघंटा से अधिक थी।

इस दौरान घटनास्थल पर भारी भीड़ लग गई। बाइक समेत युवक के चीथड़े उड़ गए। युवक के टूटे मोबाइल फोन व कपड़ों से उसकी शिनाख्त निवासी ग्राम जखोली नन्दकिशोर 40 वर्षीय उर्फ गुड्डू बाथम पुत्र जोरस्वरूप के रूप में हुई।

घटना की जानकारी पाकर परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया। ट्रेन के गार्ड ने लोगों से जानकारी कर मेमो भरा। मामला जीआरपी को सौंपा गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक की पत्नी सुखदेवी, पुत्र जितेंद्र, कृष्णा, अभय व पुत्री मोहिनी समेत मां सुखदेवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

संबंधित समाचार