इटावा: बनारस के दो मटर व्यापारियों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत, मचा कोहराम
इटावा। दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग पर रविवार की रात इटावा जंक्शन पर बनारस के दो मटर व्यापारियों की सुपरफास्ट ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। इनमें एक ने दूसरे की जान बचाने में अपनी भी जान गंवा दी। दोनों घरों में कोहराम मच गया।
बनारस के थाना चौबेपुर के गांव छितोना के श्री राम यादव का बेटा साहब (55) तथा इसी गांव के विशुन का बेटा गुड्डू (40) अन्य व्यापारियों के साथ यहां की मंडी में मटर खरीदने आए थे। रात साढ़े 11 बजे यह दोनों लघुशंका के लिए जंक्शन के प्लेटफार्म चार पर खड़ी मालगाड़ी की आड़ में चले गए। वापसी में ट्रैक पार करते प्लेटफार्म तीन पर चढ़ने लगे, इसी दौरान दिल्ली से बनारस जा रही सुपरफास्ट शिवगंगा एक्सप्रेस आ गई, गुड्डू प्लेटफार्म चढ़ गया था लेकिन साहब को खींचने में दोनों ट्रेन की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गए।
स्टेशन अधीक्षक पीएम मीना, जीआरपी प्रभारी शैलेश निगम, आरपीएफ एसआई हीराचंद मीना फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। साहब ने मौके पर दम तोड़ दिया जबकि घायल होकर छटपटा रहे गुड्डू को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया, वहां से सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर किया गया। थोड़ी देर के इलाज के दौरान गुड्डू ने भी दम तोड़ दिया। इनके अन्य व्यापारी साथी होने सारी जानकारी हो गई। इनके परिजनों को जानकारी दी गई तो वहां कोहराम मच गया। जीआरपी ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया।
यह भी पढ़ें: बहराइच: युवक ने सांसद और विधायक को कहे अपशब्द, केस दर्ज
