लखनऊ : SGPGI के 15 डॉक्टर दुनिया के शीर्ष वैज्ञानिकों की सूची में शामिल
लखनऊ, अमृत विचार। मरीजों के देखभाल और चिकित्सा शोध में एसजीपीजीआई ने एक बार फिर दुनिया में अपना परचम लहराया है। कैलिफोर्निया (अमेरिका) के स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय की ओर से हाल में जारी की गई दुनिया के शीर्ष 2 फीसदी वैज्ञानिकों की सूची में यहां के 15 शिक्षकों ने अपना स्थान बनाकर इसे साबित भी कर दिया है। स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी हर साल विश्व के 2 प्रतिशत शीर्ष वैज्ञानिकों की सूची जारी करती है, इसमें हर क्षेत्र के शोधकर्ताओं को शामिल किया गया है। पहली सूची कैरियर डाटा पर आधारित है व दूसरी सूची वर्ष 2022 में किए गए वैज्ञानिकों के काम के आकलन के आधार पर तैयार की गई है।
इन चिकित्सकों ने संस्थान का गौरव बढ़ाया
संजय गांधी पीजीआई के निदेशक और हेपटोलॉजी विभाग के प्रोफेसर आरके धीमन, न्यूरोलॉजी के सेवानिवृत्त प्रोफेसर यूके मिश्रा, गैस्ट्रो सर्जरी के सेवानिवृत्त प्रोफेसर विनय कपूर, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के और वर्तमान में जिपमेर पांडिचेरी के डायरेक्टर प्रोफेसर राकेश अग्रवाल, क्लिनिकल इम्यूनोलॉजी के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अमिता अग्रवाल , गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर उदय चंद्र घोषाल, न्यूरोलॉजी की प्रोफेसर जयंती कालिता, एंडोक्राइन एंड ब्रेस्ट सर्जरी के प्रोफेसर गौरव अग्रवाल, पीडियाट्रिक गैस्ट्रोएंटरोलॉजी की प्रोफेसर अंशु श्रीवास्तव, इम्यूनोलॉजी के प्रोफेसर एस अग्रवाल, नेफ्रोलॉजी के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर नारायण प्रसाद, क्रिटिकल केयर मेडिसिन के प्रोफेसर मोहन गुर्जर, बायोस्टैटिस्टिक्स एंड हेल्थ इंफॉर्मेटिक्स के एडिशनल प्रोफेसर डॉ प्रभाकर मिश्रा, क्लिनिकल इम्यूनोलॉजी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ दुर्गा प्रसन्ना मिश्रा और एंडोक्रिनोलॉजी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रोहित सिन्हा।
पीजीआई निदेशक बोले संस्थान के लिए गर्व का अवसर
विश्व के शीर्ष 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में पीजीआई के 15 शिक्षकों के नाम आने पर संस्थान के निदेशक प्रोफेसर राधा के धीमन बेहद खुश दिखे। उन्होंने समस्त चयनित शिक्षकों के साथ-साथ संस्थान को भी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। प्रोफेसर धीमन ने कहा कि संजय गांधी पीजीआई उत्कृष्ट चिकित्सा प्रदान करने के लिए देश, प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में प्रख्यात है। आज संस्थान के शिक्षकों ने शोध में भी नया आयाम और पहचान बनाई है।
यह भी पढ़ें : लखनऊ: जनेश्वर एनक्लेव अपार्टमेंट की लिफ्ट में फंसी बच्ची, चिल्ला-चिल्ला कर लगाती रही मदद की गुहार, देखें वीडियो