अमरोहा: पूर्व विधायक रिफाकत हुसैन का निधन, सपाईयों में शोक की लहर

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

रिफाकत हुसैन का फाइल फोटो।

अमरोहा, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व विधायक रिफाकत हुसैन का बीमारी के चलते निधन हो गया। इससे सपाईयों में शोक की लहर दौड़ गई।

रिफाकत हुसैन दो बार हसनपुर विधान सभा क्षेत्र से विधायक रहे। पहली बार 1989 में इंडियन नेशनल कांग्रेस से 48,536 वोट लेकर चुनाव जीते थे। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जनता दल के रमाशंकर कौशिक को 729 मतों से हराया था। रमाशंकर कौशिक को 47807 वोट मिले थे। उन्होंने 1991 में विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और भाजपा के तुलाराम सैनी से हार का सामना करना पड़ा। 

इसके बाद 1996 में समाजवादी पार्टी से टिकट लेकर वह फिर चुनाव मैदान में उतरे। इस बार उन्हें 65,782 वोट मिले और निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी के तुलाराम सैनी को 563 वोट से हराकर फिर विधायक चुने गए। इसके बाद समाजवादी पार्टी में उनका कद बढ़ गया था। उनकी गिनती पार्टी के कद्दावर नेताओं में होने लगी थी। उनकी मौत से परिवार, रिश्तेदारों और सपाइयों में शोक की लहर दौड़ गई।

ये भी पढ़ें:- रूस ने गांव के कैफे पर किया हमला, 48 लोगों की मौत : यूक्रेनी अधिकारी

संबंधित समाचार