नोएडा की तर्ज पर झांसी में बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण होगा विकसित

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के नवागत जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल बुंदेलखंड के चहुंमुखी विकास के लिए बनाये गये बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) का आज स्थलीय निरीक्षण किया। बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण के लिए सदर तहसील में जमीन चिह्नित कर ली गई है, जिस पर कैबिनेट की मुहर भी लग गई है। 

जनपद झांसी प्रदेश के औद्योगिक रूप से पिछड़े इलाकों में से एक माना जाता है। इससे यहां रोजगार का भी अभाव रहता है। इस कमी को दूर करने के लिए जनपद में डिफेंस कॉरिडोर बनाया जा रहा है। अब यहां नोएडा (न्यू ओखला इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी) की तर्ज पर बुंदेलखंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी बनाने की कोशिशें शुरू कर दी गई हैं। 

इसके लिए सदर तहसील के 33 गांवों की भूमि चिह्न कर ली गई है। इस भूमि का सर्किल रेट के हिसाब से कीमत का आंकलन कर लिया गया है, आज उक्त भूमि का स्थल निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा किया गया। झांसी के लिए इस विजन प्लान को तैयार करने का उत्तरदायित्व जिलाधिकारी सहित यूपीसीडा को दी गयी है। इस प्लान में झांसी की आर्थिक गतिविधि केंद्र पर फोकस किया जाएगा। 

विजन प्लान को बेहतर बनाने के लिए स्थानीय उद्यमियों से भी राय ली जा रही है। इसके साथ ही झांसी के आसपास के जिलों में जो कारोबार संचालित हैं। उनसे संबंधित गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए भी झांसी को केंद्र बनाया जा रहा है। इस कदम से उद्यमियों को एक बड़ा बाजार मिल सकेगा। इस अवसर पर तहसीलदार सदर डॉक्टर लालकृष्ण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-AS Officer अभिषेक सिंह के इस्तीफे पर विभाग कर रहा मंथन, जानें वजह

संबंधित समाचार