गौतमबुद्ध नगर : नोएडा में पालतू पिटबुल ने कुत्ते पर किया अटैक
गौतमबुद्ध नगर, अमृत विचार। जिले में कुत्ते की खतरनाक कही जाने वाली नस्ल पिटबुल के हमले काम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला सेक्टर-53 स्थित गिझोड़ गांव का है। जहाँ रविवार को अपने मालिक के सामने ही पालतू पिटबुल ने एक कुत्ते के गर्दन को दबोच लिया और उसे बुरी तरह घायल कर दिया। इसका वीडियो भी अब वायरल हो रहा है। इस हमले के दौरान दिख रहे पिटबुल का मालिक भी उसके साथ खड़ा है और कुत्ते के चेहरे पर न तो मास्क है और न ही उसे बाँधा गया है।
इसको लेकर स्थानीय निवासियों का कहना है कि ये पालतू कुत्ता जब इतना खतरनाक है तो इसे फ़ौरन नगर निगम को अपने कब्जे में लेना चाहिए। साथ ही इसके मालिक पर कार्रवाई भी की जानी चाहिए।
ये भी पढ़ें -लखनऊ : शिक्षकों के प्रदर्शन के बीच सोशल मीडिया पर महानिदेशक का मैसेज वायरल, ये दिया आदेश
