बाराबंकी: संदिग्ध परिस्थितियों में बंद कमरे में फंदे से लटकता मिला युवक शव, मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

देवा, बाराबंकी। देवा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक व्यक्ति का शव बंद कमरे में संदिग्ध अवस्था में फंदे से लटकता मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है l 

देवा कोतवाली क्षेत्र के मित्तई चौकी अंतर्गत बबुरी गांव निवासी अखिलेश (25) पुत्र हरी शंकर ने गुरुवार की दोपहर घर में कमरे के अंदर चला गया और कमरे को अंदर बंद कर लिया काफी देर तक कमरा न खुलने पर घर वालो ने कमरे के दरवाजे पर काफी आवाज लगाई लेकिन उसके बाद भी दरवाजा न खुलने पर किसी अनहोनी की आशंका के चलते परिजनों ने इसकी सूचना देवा पुलिस को दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो अखिलेश का शव फंदे से लटकता हुआ मिला इंस्पेक्टर देवा पंकज कुमार सिंह ने बताया कि मृतक में फांसी लगाकर आत्महत्या की है। शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 

यह भी पढें: लखनऊ: मुंशी पुलिया बिजली विभाग कार्यालय में उपभोक्ताओं के लिए ड्रेस कोड लागू, वीडियो वायरल...

संबंधित समाचार