लूट के रुपयों से मंदिर में दिया दान...बंदरों को खिलाए चने, 4 आरोपी गिरफ्तार
बरेली, अमृत विचार। प्रेमनगर थाना क्षेत्र में हार्टमैन ओवरब्रिज पर किप्स बाइक शोरूम के मैनेजर से हुई एक लाख 10 हजार रुपए की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
आपको बता दें, बीती 15 अक्टूबर को बारादरी थाना क्षेत्र के दुर्गानगर निवासी हीरो बाइक एजेंसी में मैनेजर दीपक जोशी रात करीब 7 बजे अपने साथी विजय के साथ एजेंसी के एक लाख 10 हजार रुपये लेकर मेन ब्रांच में जमा करने के लिए निकले थे। इस दौरान बाइक ने लहराते हुए दो आरोपियों उनकी बाइक रोक दी, जबकि पीछे से आए दूसरी बाइक सवारों ने उनका बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गया।
यह भी पढ़ें- बरेली: गाजी मियां होंगे सज्जादानशीन, आधिकारिक घोषणा बाकी
वहीं लूट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर सर्विलांस और सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर आज सुबह करीब सात बजे पुलिस ने इज्जत नगर रेलवे स्टेशन के पीछे पानी की टंकी के पास से चार आरोपियों- अभिषेक गंगवार, प्रशांत शर्मा, अभिषेक कुमार राघव और सचिन पुंडीर को गिरफ्तार कर लिया।
जिनके पास से लूट के 34 हजार रुपए और घटना में इस्तेमाल दो बाइकें भी बरामद कर ली गई हैं। जबकि लूट का एक आरोपी मोहित यादव अभी भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। वहीं पकड़े गए आरोपियों में अभिषेक राघव का सचिन ममेरा भाई है।
लूट के रुपयों से मंदिर में दिया दान
इस मामले में प्रेमनगर इंस्पेक्टर राजेश सिंह ने बताया कि चारों आरोपियों ने कर्ज होने की वजह से इस घटना को अंजाम दिया था, जिसमें से मुख्य आरोपी अभिषेक राघव ने लूट की पूरी योजना बनाई थी। क्योंकि वो तीन साल पहले बाइक एजेंसी पर नौकरी करता था और उसे कैश की पूरी जानकारी थी।
जिसके बाद उसने अपने ममेरे भाई और तीन दोस्तों को अपने साथ शामिल कर लिया और लूट के बाद पांचों आरोपियों ने 21-21 हजार रुपए आपस में बांट लिए। जिसके बाद सभी आरोपियों ने पहले अपने-अपने हिस्से के रुपयों से मंदिर और भंडारे में दान दिया। साथ रामगंगा पर बंदरों को चने खिलाए। फिर उसके बाद सभी ने जमकर दारू पार्टी की थी। फिलहाल अब पांच में से चार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं। जबकि पांचवें की तलाश जारी है।
चारों आरोपी है पढ़ें-लिखे
पकड़े गए चारों युवकों ने कर्ज होने के कारण घटना को अंजाम दिया है। सभी इंटर ग्रेजुएशन पास बताए जा रहे हैं। अपने ऊपर कर्ज होने के कारण उन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया था। लेकिन वह पकड़े गए जिसमें से अभिषेक राघव 3 साल पहले किस आफ्टर कंपनी में लिपिक का काम कर चुका है। उसे सारी जानकारी थी नवरात्र में सेल ज्यादा होने के कारण लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया।
ये भी पढ़ें: बरेली: नवरात्र की नवमी के पावन अवसर पर हवन पूजन कर घरों में जिमाई गईं कन्याएं
