बरेली: लोकसभा चुनाव से पहले कइयों ने थामा कांग्रेस का दामन

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। शाहमतगंज चौराहा स्थित जिला कांग्रेस कमेटी के जिला कार्यालय पर कई लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से प्रभावित होकर आज जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी की अध्यक्षता में बड़ी संख्या में लोग कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए और कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली। 

यह भी पढ़ें- बरेली: नवरात्र की नवमी के पावन अवसर पर हवन पूजन कर घरों में जिमाई गईं कन्याएं

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि वर्तमान समय में हर वर्ग भाजपा की डबल इंजन सरकार से त्रस्त है। अब लोग कांग्रेस पार्टी की ओर देख रहे हैं, राहुल गांधी  की भारत जोड़ो यात्रा के बाद से देश में परिवर्तन की लहर चल पड़ी है। मोहब्बत की दुकानों से प्यार भरा संदेश लोगों को मिल रहा है और उसी से लोग प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी से जुड़ रहे हैं। 

आगे कहा कि देश का हर वर्ग यह चाह रहा है कि अब केंद्र में कांग्रेस पार्टी सत्ता में आए। कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वालों में श्याम पाल सिंह, शिव शंकर शर्मा, पवन गुप्ता, सूरज सिंह, डॉक्टर कढेराम गंगवार, जय प्रकाश गंगवार समेत बड़ी संख्या में लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली। इस दौरान पूर्व विधायक मास्टर छोटे लाल गंगवार, जिला कोषाध्यक्ष कमरुद्दीन सैफी, ठाकुर दास कश्यप, हरदेव सिंह, जिला महासचिव जिया उर रहमान आदि लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली: किप्स ऑटो सर्विस के मैनेजर से लूट करने वाले लुटेरे गिरफ्तार, एक फरार

संबंधित समाचार