DCP यमुनानगर ने किया पिंक पुलिस बूथ का उद्घाटन, महिलाओं के लिए बढ़ेगी सुरक्षा
शारदीय नवरात्र के समापन पर मूर्ति विसर्जन के दौरान पुलिस की टीमें करेंगी पेट्रोलिंग
प्रयागराज, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा हेतु मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस की टीमें महिला सिपाहियों के साथ स्कूलों सार्वजनिक स्थानों पर महिला संबंधी अपराध को रोकने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में डीसीपी यमुनानगर अभिनव त्यागी के नेतृत्व में घूरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस पिंक बूथ का उद्घाटन किया गया है। डीसीपी यमुनानगर ने बताया कि पिंक पुलिस बूथ के खुलने से महिलाओं /बालिकाओं को सहूलियत होगी। इस दौरान उन्होंने बताया कि शारदीय नवरात्र के समापन पर विभिन्न स्थानों पर मां दुर्गा के प्रतिमा का विसर्जन होगा। जिसके लिए पुलिस की टीमें तैनात की गई है तथा अन्य अधिकारियों के साथ पुलिस की टीमें पेट्रोलिंग करेंगी।
ये भी पढ़ें -सीतापुर : बस चालक को नींद आने से ट्रक से टकराई रोडवेज बस, चालक की मौत
