बाराबंकी: पुलिस अधीक्षक ने दो प्रभारी निरीक्षक समेत 105 दरोगाओं को किया इधर से उधर

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने शुक्रवार की रात में दो प्रभारी निरीक्षकों समेत 105 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल कर ताश की पत्तों की तरह फेंट दिया है। बड़े पैमान पर यह बदलाव लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत करने की बात कही जा रही है। इनमें कई दरोगा लंबे समय से एक थाने पर जमे हुए थे।

कार्यक्षेत्र में हुए बदलाव में नगर कोतवाली में तैनात अतिरिक्त निरीक्षक अभिमन्यू मल्ल को अतिरिक्त निरीक्षक मोहम्मदपुर खाला, देवा कोतवाली में तैनात अतिरिक्त निरीक्षक अब्दुल रहमान खां को अतिरिक्त निरीक्षक सुबेहा थाना भेजा गया है।

वहीं उपनिरीक्षकों के फेरबदल में एसएसआई फतेहपुर सतीश सिंह को एसएसआई जैदपुर, एसएसआई कुर्सी चंद्रकांत को सतरिख, एसएसआई सफदरगंज अशोक वर्मा को चौकी प्रभारी दिलावतपुर थाना असंद्रा, एसएसआई सतरिख जितेंद्र प्रताप को हैदरगढ़, एसएसआई आरएसघाट अखिलेश प्रजापति को कोतवाली देवा, एसएसआई कोठी नंदहौसिला को एसएसआई फतेहपुर,  एसएसआई जैदपुर कन्हैया यादव को थाना मोहम्मदपुर खाला भेजा गया है। 

चौकी प्रभारी मोहम्मदपुर नगर कोतवाली हरिश्चंद्र को फतेहपुर कस्बा इंचार्ज, प्रभारी सिटी चौकी नगर कोतवाली सौम्य जायसवाल को थाना दरियाबाद की अलियाबाद चौकी प्रभारी, चौकी प्रभारी जेल जितेंद्र राज को हैदरगढ़, चौकी प्रभारी विशुनपुर अजय पांडेय को सिटी चौकी प्रभारी, चौकी प्रभारी माती शशिकांत सिंह को चौकी प्रभारी हथौंधा बनाया गया है।

इसी प्रकार चौकी प्रभारी सुढ़ियामऊ अमर बहादुर सिंह को चौकी प्रभारी सरायगोपी थाना सुबेहा, चौकी प्रभारी त्रिलोकपुर रणजीत सिंह को चौकी प्रभारी जेल, चौकी प्रभारी कस्बा फतेहपुर सुधीर यादव को थाना लोनीकटरा, चौकी प्रभारी ओदार थाना कुर्सी ज्ञानेंद्र प्रताप को कोतवाली नगर, एक मात्र महिला उपनिरीक्षक रश्मि कुशवाहा को थाना लोनीकटरा से रिर्पोटिंग पुलिस चौकी आरएसघाट में भेजा है।  इसी तरह एसपी ने अन्य थानों और चौकियो पर लंबे समय से तैनात रहे दारोगाओं के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है।

यह भी पढ़ें: UP IAS promotion : 21 आईएएस को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी, सचिव के पद पर होगी पदोन्नति

संबंधित समाचार