बरेली: परसाखेड़ा चौकी के सामने हो रहा अवैध खनन, वीडियो वायरल
बरेली/सीबीगंज, अमृत विचार। एसओजी के द्वारा अवैध वसूली के ऑडियो का मामला ठंडा नहीं पड़ा है, कि इंटरनेट पर परसाखेड़ा चौकी के पास से अवैध खनन कर मिट्टी डालने का वीडियो वायरल हो रहा है।
वीडियो में जेसीबी से मिट्टी की खुदाई दिखाई दे रही है। बताया जा रहा है कि चौकी इंचार्ज की मिली भगत से अवैध खनन कर एक नंबर रोड किनारे एक प्लॉट में पटान किया जा रहा है। हालांकि अमृत विचार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
बताया जा रहा है कि खाना अधिकारी को पूरे मामले की जानकारी ही नहीं है उन्होंने किसी भी परमिशन से इनकार किया हैं। वहीं चौकी इंचार्ज संदेश यादव का कहना है कि ट्रालियों में केवल मालवा भरकर खाली प्लॉट में फेंका जा रहा है। खनन की बात गलत है।
ये भी पढ़ें: बरेली: युवक को थाने में बैठाने पर भाजपाइयों ने किया हंगामा, दो पक्षों में हुई थी मारपीट
