बरेली: नगर निगम ने आलमगीरीगंज में हटाया साप्ताहिक बाजार, कई दुकानदारों के चालान
बरेली, अमृत विचार। नगर निगम ने पार्षद की शिकायत पर बुधवार को आलमगीरीगंज में लगने वाले साप्ताहिक बाजार को हटाया। वहीं पुलिस ने भी दुकानदारों के चालान किए। हालांकि कटरा चांद खां वार्ड में मधुवन टॉकीज के पास लगने वाला साप्ताहिक बाजार अभी तक नहीं हटा है।
पार्षद मुकेश सिंघल ने आलमगीरीगंज में गुरुवार को साप्ताहिक बाजार लगने से दिक्कत की शिकायत नगर निगम में की थी। 15 दिन पहले भी यहां बाजार लगा था, जिसे पुलिस ने हटवा दिया था। गुरुवार को बाजार लगने पर पार्षद ने नगर आयुक्त निधि गुप्ता से शिकायत की। इसके बाद टीम भेजकर दुकानें हटवाई गईं। पार्षद ने बताया कि बाजार न लगने पाए इसके लिए मानीटरिंग भी करनी पड़ती है।
यह भी पढ़ें- बरेली: ब्लॉक के अधिकारियों और कर्मचारियों की लगेगी ऑनलाइन हाजिरी, PD DRDA ने दिए निर्देश
