बरेली: मीरगंज के ग्राम विकास अधिकारी को किया निलंबित, ड्यूटी से गैरहाजिर रहने पर कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

सरकारी कार्याें में उदासीनता और ड्यूटी से गैरहाजिर रहने पर कार्रवाई

बरेली, अमृत विचार। सरकारी कार्याें में लगातार उदासीनता बरतने और ड्यूटी से गैरहाजिर रहने पर मीरगंज ब्लॉक में तैनात ग्राम विकास अधिकारी अमित प्रकाश को जिला पंचायत राज अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने निलंबित कर दिया है। डीपीआरओ ने बताया कि अमित प्रकाश आए दिन ड्यूटी से बिना पूर्व सूचना के गैर हाजिर रहते थे। कभी-कभी तो 10 से 15 दिन तक गैर हाजिर रहते थे और सरकारी कार्याें काे सही तरीके से नहीं कर रहे थे। उन्हें कई बार कड़ी चेतावनी भी दी गई, लेकिन इसके बाद भी कार्यशैली में कोई सुधार नहीं आया।

भदपुरा और बिथरी चैनपुर में रिक्त चल रहे सचिवों के पद
दो दिन पहले भदपुरा में तैनात ग्राम विकास अधिकारी संगीता और बिथरी चैनपुर की शालिनी वर्मा को निलंबित किया गया था। दोनों के निलंबन के बाद अभी तक इन जगहों पर किसी की तैनाती नहीं की गई है। डीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि सचिव की तैनाती के लिए फाइल आगे बढ़ाई गई है। जल्द ही दोनों जगहों पर तैनाती की जाएगी।

यह भी पढ़ें- बरेली: सरकारी भूमि पर रिटायर दरोगा की नजर! दिनदहाड़े पेड़ काटवा कर बेचे, जिम्मेदार बेखबर

संबंधित समाचार