बरेली: फुटकर में सब्जियों के रेट धड़ाम, थोक में महंगाई बरकरार

बरेली: फुटकर में सब्जियों के रेट धड़ाम, थोक में महंगाई बरकरार

बरेली, अमृत विचार। फुटकर में सब्जियों के रेट धड़ाम हैं। लाल टमाटर से लेकर रुलाने वाला प्याज अब 30 से 35 रुपए किलो बिक रहा है। अन्य सब्जियों का भी यही हाल है, लेकिन शहर के पास कॉलोनियों  व मोहल्लों के हिसाब से इनके थोक रेट में भी काफी अंतर है। डेलापीर मंडी के आढ़ती सलीम ने बताया कि सब्जियों की खपत ज्यादा होने और बिक्री कम होने से सब्जियों के दाम काफी गिरे हुए हैं। थोक में फूल गोभी 4 रुपए किलो, बैगन 4 रुपए, पालक 3 रुपए किलो, शिमला मिर्च 12 रुपए किलो, हरि मिर्च 16 रुपए किलो, टमाटर 15 रुपए किलो, प्याज 30 से 35 रुपए किलो बिक रहा है। आलू 8 से दस रुपए किलो है।

+965f+65g2
फोटो- जानकारी देते डेलापीर सब्जी मंडी के आढ़ती सलीम

पास कॉलोनियों और मोहल्लों में भी रेट में अंतर
थोक में सब्जियों के रेट काफी कम हैं, लेकिन फुटकर में दुकानदार चार गुना तक बेच रहे हैं। यही नहीं पॉश कॉलोनियों और मोहल्लों में भी रेट में काफी अंतर है। राजेन्द्र नगर में अगर लौकी 40 रुपए है तो मलिन बस्ती या मोहल्ले में इसकी कीमत 20 रुपए किलो है।

यह भी पढ़ें- बरेली: वामिक मिया का 78 व निशात मिया का 45 व सलाना उर्स के चौथे दिन कुल शरीफ का हुआ समापन