देवा महोत्सव: लोकगायक अवधेश बालेश्वर ने भोजपुरी गीतों से बांधा समां, तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा ऑडिटोरियम 

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

देवा, बाराबंकी। देवा मेला के आडिटोरियम में लोक गायक अवधेश बालेश्वर व लोक गायिका रितिका उपाध्याय अपने-अपने लोकगीतों से समां बांधाl भोजपुरी गायक अवधेश बालेश्वर ने 'बिकाई ए बाबू बीए पास घोड़ा ' गीत गया तो समूचा पंडाल ताड़ियों की गड़गड़ाहट से गूंज गया। इसके बाद उन्होंने 'भजन सुने जाइब राम के नगर में ' गीत सुनाया।

इसके बाद लोक गायिका रितिका उपाध्याय ने 'दिन भर चाहे जहां रहियो हमार पिया' गीत प्रस्तुत कर वाह-वाही लूटी और फिर उन्होंने 'पटना से बैदा बुलाई दे नजर आए गईली गुइंया गीत प्रस्तुत किया। गायक अंगद कुमार ओझा ने भी कई भोजपुरी गीत प्रस्तुत करके समां बांध दिया। 

यह भी पढ़ें: प्रयागराज: इविवि के दलित छात्र को पीटने वाले प्रोफेसर पर प्रशासन मेहरबान, अब तक नहीं हुई कोई कार्रवाई, छात्र आक्रोशित

संबंधित समाचार