CBSE: 75 फीसदी से कम उपस्थिति पर परीक्षा में नहीं बैठ सकेंगे छात्र, स्कूलों को निर्देश जारी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। सीबीएसई की 10 वीं और 12 वीं की वार्षिक परीक्षा में बैठने के लिए छात्रों की स्कूल में कम से कम 75 फीसदी उपस्थिति होना अनिवार्य है। जिन छात्रों की इससे कम उपस्थिति रहेगी, वे परीक्षा में भाग नहीं ले पाएंगे। सीबीएसई की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार 1 जनवरी 2024 तक स्कूल में छात्रों की 75 फीसदी होना जरूरी है। हालांकि, छात्रों के परीक्षा देने या न देने का अंतिम निर्णय क्षेत्रीय कार्यालय और बोर्ड का होगा।

बोर्ड के इस निर्देश से छात्रों की चिंता बढ़ गई है। शिक्षकों का कहना है कि निश्चित रूप से छात्रों के हित में यह निर्णय अच्छा है। इससे छात्रों का ही लाभ होगा। इससे परीक्षा की बेहतर तरीके से तैयारी भी हो सकेगी। छात्र अधिक से अधिक उपस्थिति दें, इसके लिए उन्हें जागरूक भी किया जा रहा है।

सिटी समन्वयक वीके मिश्रा ने बताया कि यह निर्देश पहले भी जारी हो चुका है। इससे छात्रों की शिक्षा का स्तर अच्छा होगा। फरवरी में उम्मीद है कि बोर्ड परीक्षाएं भी शुरू हो जाएंगी। इस लिहाज से भी यह निर्देश कारगर साबित होगा।

यह भी पढ़ें- बरेली: दिवाली तक रेल कर्मियों की छुट्टी निरस्त, एक दर्जन स्पेशल ट्रेनें चलाने का एलान

संबंधित समाचार