बरेली: दिवाली तक रेल कर्मियों की छुट्टी निरस्त, एक दर्जन स्पेशल ट्रेनें चलाने का एलान
जंक्शन से तीन और इज्जतनगर मंडल पर एक दर्जन स्पेशल ट्रेनें चलाने का एलान
बरेली, अमृत विचार। दिवाली के चलते ट्रेनों में भीड़ बढ़ने लगी है। ऐसे में रेलवे कर्मचारियों पर काम का बोझ भी बढ़ेगा। ट्रेनों का संचालन जारी रखने के लिए मुरादाबाद और इज्जतनगर रेल मंडल में रेल कर्मियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं। अधिकारियों के अनुसार विषम परिस्थितियों में ही कर्मचारियों को छुट्टी दी जाएगी।
रेल प्रशासन ने त्योहार के मौके पर मुरादाबाद मंडल के बरेली जंक्शन से गुजरने वाली करीब तीन दर्जन तो इज्जतनगर रेल मंडल पर बरेली स्टेशन, सिटी स्टेशन , इज्जतनगर, भोजीपुरा, किच्छा आदि स्टेशनों से होकर गुजरने वाली एक दर्जन स्पेशल ट्रेनें चलाने का एलान किया है।
नियमित ट्रेनों के साथ स्पेशल ट्रेनें चलने के कारण रेलवे पर अधिक दबाव रहेगा। खास तौर से ऑपरेटिंग, कैरिज एंड वैगन, कमर्शियल आदि विभागों में तैनात कर्मचारियों का कार्य अधिक रहता है। इज्जतनगर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि त्योहार पर ट्रेनों का संचालन सुचारू रखने और यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए गैर जरूरी छुट्टियां देने से परहेज किया जा रहा है। दिवाली तक सभी कर्मचारी बेहतर रेल संचालन की व्यवस्था करने में जुटे हैं।
ट्रेनों में रहेगा अतिरिक्त स्टाफ
आरपीएफ और जीआरपी के अफसरों के अनुसार त्योहार के मौके पर ट्रेनों में अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती की जा रही है। गैर जरूरी छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं। बहुत जरूरत पड़ने पर ही आरपीएफ और जीआरपी स्टाफ को छुट्टी दी जाएगी
यह भी पढ़ें- इजरायल के साथ खड़े होने वाले इंसानियत के दुश्मन: तौकीर रजा
