मुरादाबाद : बाजार में अब सर्राफा व्यवसायी की सुरक्षा ड्रोन से करेगी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद,अमृत विचार।  बाजार में भीड़ बढ़ी है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंतित सर्राफा कारोबारी कई दिनों से कोतवाली में पुलिस से बाजार में सुरक्षा बढ़ाने की गुहार लगा रहे थे। थानाध्यक्ष फोर्स कम होने की बात कह रहे थे। मामले में रविवार शाम सर्राफा कमेटी बाजारगंज के अध्यक्ष नीरज अग्रवाल ने एसपी सिटी को फोन कर वस्तुस्थिति बताई थी। एसपी सिटी ने भी इनकी दिक्कतों को गंभीरता से लेकर सोमवार सुबह 11.30 बजे बातचीत के लिए अपने चैंबर में बुलाया था। 

बैठक में कमेटी अध्यक्ष नीरज अग्रवाल ने एसपी सिटी से कहा कि बाजारगंज और मंडी चौक में सर्राफा की 70-80 शोरूम हैं। सुरक्षा के नाम पर केवल दो महिला पुलिसकर्मी घासमंडी चौराहा पर बैठती हैं, वह भी दिन भर मोबाइल पर व्यस्त रहती हैं। उन्होंने कहा कि नौ नवंबर से बाजार में भीड़ दो से तीन गुना और 
बढ़ जाएगी। 

एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने कारोबारियों से कहा है कि वह उन्हें पूरी सुरक्षा देंगे। एसपी सिटी ने कारोबारियों के सामने ही कोतवाली में फोन कर बाजार में पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात करने को कहा है। कोतवाली प्रभारी से एसपी सिटी ने ये भी बताया है कि अगले एक-दो दिन में पीएसी मिल जाएगी, उसे भी दिवाली तक बाजार में तैनात किया जाएगा। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया, महानगर को 15 सेक्टर में विभाजित किया गया है। प्रत्येक सेक्टर में तैनात पुलिस फोर्स इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में ड्यूटी करेगा। बाजार में 52 पिकेट बनाई जा रही हैं। यही नहीं, महानगर में 25 ऐसी ऊंची इमारत चिह्नित की गई हैं, जहां रूफटॉप ड्यूटी रहेगी।

सर्राफा कारोबारी श्रवण कुमार व प्रशांत अग्रवाल ने एसपी सिटी से कहा कि बाजार में तीन पहिया ट्रैफिक आने दिया जाए। इस मामले में भी एसपी सिटी ने प्रभारी निरीक्षक यातायात पवन कुमार त्यागी से कारोबारियों के सामने ही बात की है। कारोबारियों ने बताया कि सर्राफा बाजार में सिविल लाइन का ग्राहक आसानी से बाजार गंज तक पहुंचे, इसके लिए सिविल लाइन से मंडी चौक तक तीन पहिया के ट्रैफिक के लिए एसपी सिटी ने स्वीकृति दे दी है। बैठक में बाजार गंज की सर्राफा कमेटी के कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल, मंडी चौक सर्राफा बाजार समिति के उपाध्यक्ष संदीप सिंघल, महामंत्री नितिन और जय प्रकाश भी थे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : 225 दुकानों पर बिकेंगे पटाखे, रहेगी निगरानी

 

 

संबंधित समाचार