Kanpur News: मुहूर्त ट्रेडिंग में शहर से 300 करोड़ के कारोबार का अनुमान, शेयर में निवेश करने का शुभ मुहूर्त जानें…
कानपुर में मुहूर्त ट्रेडिंग में शहर से 300 करोड़ के कारोबार का अनुमान।
कानपुर में मुहूर्त ट्रेडिंग में शहर से 300 करोड़ के कारोबार का अनुमान। शेयर में निवेश करने का शुभ मुहूर्त रविवार 12 नवंबर को सायं 6:15 से 7:15 बजे तक है।
कानपुर, अमृत विचार। शेयर बाजार के निवेशकों को हर साल दीपावली पर होने वाली ‘मुहूर्त ट्रेडिंग’का बेसब्री से इंतजार रहता है। इस बार मुहूर्त ट्रेडिंग 12 नवंबर, रविवार को एक घंटे के लिए सायं 6:15 से 7:15 बजे तक होगी।
कानपुर से निवेशक बढ़-चढ़कर मुहूर्त ट्रेडिंग में हिस्सा लेते हैं। इस खास दिन का ब्रोकर्स और ट्रेडर्स दोनों को बेसब्री से इंतजार रहता है। मुहूर्त ट्रेडिंग में शेयरों का लेन-देन शुभ माना जाता है। मान्यता है कि मुहूर्त ट्रेडिंग में खरीदारी से निवेशक साल भर मुनाफे में रहते हैं। शेयर ब्रोकर्स भी इस शुभ घड़ी में ग्राहकों का स्वागत मिठाइयों और तोहफों से करते हैं।
अब ऑनलाइन ट्रेडिंग का चलन होने से शेयर कारोबारियों का ब्रोकर्स के ऑफिस आना-जाना कम हो गया है। लेकिन सभी को मुहूर्त ट्रेडिंग का इंतजार रहता है। ब्रोकर्स अपने ऑफिस को फूलों और रोशनी से सजाते और लक्ष्मी पूजन करते हैं।- राजीव सिंह, को फाउंडर, केश्री वेल्थ क्यूरेटर।
मुहूर्त ट्रेडिंग पर 10 साल में आठ बार ऊपर चढ़ा सेंसेक्स
2013 - सेंसेक्स 0.2% ऊपर
2014 - सेंसेक्स 0.2% ऊपर
2015 - सेंसेक्स 0.5% ऊपर
2016 - सेंसेक्स 0.4% नीचे
2017 - सेंसेक्स 0.6% नीचे
2018 - सेंसेक्स 0.7% ऊपर
2019 - सेंसेक्स 0.49% ऊपर
2020 - सेंसेक्स 0.45% ऊपर
2021 - सेंसेक्स 0.49% ऊपर
2022 - सेंसेक्स 0.88% ऊपर
ये भी पढ़ें- Diwali 2023: दिवाली पर चमका पेंट कारोबार, 200 करोड़ का हुआ व्यापार, आंखों को सुकून देने वाले हल्के रंगों की मांग अधिक
