बरेली: दीपावली और छठ पूजा को लेकर रेलवे प्रशासन ने जारी की गाइडलाइंस, जरनल कोच में लाइन लगाकर मिलेगी एंट्री
दीपावली व छठ पूजा भीड़ के लिए रेलवे जारी किया गाइड लाइन
DEMO IMAGE
बरेली, अमृत विचार। दीपावली और छठ पर्व के अवसर पर भीड़ को कंट्रोल करने के लिए रेलवे ने गाइडलाइन जारी की है। जिसके तहत जनरल कोच में सवार होने के लिए यात्रियों को लाइन में लगना होगा। साथ ही एकाएक प्लेटफॉर्म बदलने पर रोक लगा दी गई है।
वहीं अगर ऐसा करना ही है तो प्लेटफॉर्म बदलने के आधा घंटे पहले सूचना देनी होगी। दीपावली और छठ पूजा के त्योहार को लेकर रेलवे की तरफ से नियमित पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई गई है, लेकिन कई ट्रेनों में सीट उपलब्ध नहीं है। जिसकी वजह से इन ट्रेनों के टिकट मिलना बंद हो गए हैं।
आपको बता दें कि 10 नवंबर को दिल्ली से बरेली होकर लखनऊ जाने वाली ट्रेनों में काफी बुरी हालत है। जिससे चलते वेटिंग का टिकट मिल रहा है। वह भी ढाई सौ से अधिक है। वैसे लखनऊ तक जाने वाली कई ट्रेनों में वेटिंग तक के टिकट मिलना बंद हो गए हैं। कोच के अभाव में रेलवे दीपावली पर नई पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है। रेलवे ने भीड़ पर नियंत्रण करने और प्लेटफॉर्म पर भगदड़ न हो इसको लेकर आदेश दिया है। जिसमें रेल प्रशासन ने सभी अधिकारी से कहा है कि 9 से 11 नवंबर तक जिस स्टेशन पर ट्रेन का संचालन किया जाता है, उस स्टेशन पर रेलवे पुलिस और टिकट चेकिंग स्टाफ की व्यवस्था करें।
प्लेटफार्म बदलने की आधा घंटे पहले यात्रियों को देना होगा सूचना
रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को जनरल कोच कहां खड़ी होगी, उसकी जानकारी दें और वहां यात्रियों की लाइन लगाने की व्यवस्था की जानी है। आदेश के मुताबिक लाइन में खड़े यात्रियों को ही ट्रेन के कोच में प्रवेश दें। वहीं विशेष स्थिति पर ट्रेन का प्लेटफॉर्म बदले, जिसकी आधे घंटे पहले यात्रियों को सूचना दें।
जिससे रेलवे स्टेशनों पर अधिक भीड़ न हो सके। इसके साथ ही यात्रियों को परेशानी न हो इसके लिए अतिरिक्त टिकट काउंटर खोलें। सीनियर डीसीएम सुधीर ने बताया कि दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे पुलिस और चेकिंग स्टाफ को विशेष निर्देश दिए है।
अब तत्काल टिकट पर उम्मीद
दीपावली पर घर जाने वाले यात्रियों को अब तत्काल टिकट की उम्मीद है, जो ट्रेन चलने से 24 घंटे पहले बनाई जाती है। इसको लेकर यात्रियों ने 9 नवंबर को तत्काल टिकट पाने के लिए दलाल से संपर्क करना शुरू कर दिया है। कुछ यात्री जुगाड़ से बुकिंग काउंटर से टिकट पाने के प्रयास में जुट गए हैं। क्योंकि अब इसके अलावा रेल सफर करने की कोई विकल्प नहीं बचा है।
ट्रेन में 10 नवंबर की यह है स्थिति-
नई दिल्ली-लखनऊ मेल- वेटिंग का टिकट मिलना बंद।
दिल्ली-टनकपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस- टिकट मिलना बंद।
आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस- टिकट मिलना बंद।
आनंद विहार-काठगोदाम रानी एक्सप्रेस- टिकट मिलना बंद।
दिल्ली-काठगोदाम संपर्क क्रांति एक्सप्रेस- टिकट मिलना बंद।
नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस- टिकट मिलना बंद।
यह भी पढ़ें- बरेली: शहर में 1500 से अधिक पालतू कुत्ते को लगे टीके, रजिस्ट्रेशन मात्र 116
