बरेली: 'रैन बसेराें का 15 तक करें संचालन', डीएम ने ठंड से बचाव के लिए जारी किए आदेश

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार। ठंड में बचाव के लिए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने 15 नवंबर तक हर हाल में सभी रैन बसेरों को संचालित करने के निर्देश दिए हैं। सभी अस्पताल, मेडिकल काॅलेज, बस स्टेशनों, रेलवे स्टेशन, श्रमिकों के कार्य स्थलों, बाजारों में रैन बसेरे अनिवार्य रूप से संचालित होंगे।

जिलाधिकारी ने कहा कि सर्दी में कोई भी व्यक्ति रात में सड़क या फिर फुटपाथ पर सोने के लिए मजबूर न हो। रैन बसेरों और शेल्टर होम में गद्दे, कम्बल, स्वच्छ पेयजल, शौचालय, किचन के साथ ही पास में अलाव की व्यवस्था भी की जाए। नगरीय क्षेत्रों में अपर नगर आयुक्त, अधिशासी अधिकारी नगर निकायों में भ्रमण कर खुले में सोने वाले व्यक्तियों को रैन बसेरों तक पहुंचाने की व्यवस्था संभालेंगे।

नोडल अधिकारियों में नगर क्षेत्र में अपर नगर आयुक्त, अपर नगर मजिस्ट्रेट, तहसील क्षेत्रों में सभी एसडीएम, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, नगर पंचायत को नामित किया गया है। उन्होंने सभी रैन बसेरों में केयरटेकर की तैनाती करने के साथ ही उसका नाम, पदनाम, मोबाइल नंबर को बाहर चस्पा करने के आदेश दिए। रात में अधिकारियों को औचक निरीक्षण की भी बात कही है।

यह भी पढ़ें- बरेली: दीपावली और छठ पूजा को लेकर रेलवे प्रशासन ने जारी की गाइडलाइंस, जरनल कोच में लाइन लगाकर मिलेगी एंट्री

संबंधित समाचार