बहराइच: मूक बधिर बच्चों के बनाए मोमबत्ती से जगमग होंगे सरकारी दफ्तर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

दिव्यांग बच्चों ने डीएम और सिटी मजिस्ट्रेट को दिया मोमबत्ती

बहराइच, अमृत विचार। शहर में संचालित मूक बधिर विद्यालय के बच्चों ने दीवाली पर्व के लिए मोमबत्ती का निर्माण किया है। बुधवार को दिव्यांग बच्चों ने डीएम, सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम समेत अन्य अधिकारियों को मोमबत्ती वितरित किया। इस बार दिव्यांग बच्चों द्वारा निर्मित मोमबत्ती से घर जगमग होंगे।

शहर के मोहल्ला कानूनगोपुरा दक्षिणी में बाबा सुंदर सिंह शिक्षा समिति द्वारा बाबा सुंदर सिंह मूक बधिर विद्यालय का संचालन होता है। इस विद्यालय में 50 से अधिक बधिर छात्र और छात्राएं अध्ययन करते हैं। दिव्यांग बच्चों की ओर से विभिन्न कलर के मोमबत्ती का निर्माण किया गया है। 

बुधवार को दिव्यांग बच्चों विद्यालय की प्रबंधक डॉक्टर बलमीत कौर के साथ डीएम कार्यालय पहुंचे। बच्चों ने डीएम को स्वयं द्वारा निर्मित मोमबत्ती के पैकेट दिए। मोमबत्ती के पैकेट पैकेट डीएम काफी खुश हुई। उन्होंने दिव्यांग बच्चों को बिस्किट देकर दिवाली की बधाई दी। 

इसके बाद विद्यालय के दिव्यांग बच्चों ने सिटी मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर एसडीएम सदर प्रिंस वर्मा अतिरिक्त मजिस्ट्रेट पूजा चौधरी प्रसिद्ध पीसीएस ज्योति चौरसिया समेत अन्य अधिकारियों को मोमबत्ती के पैकेट दिया। दिव्यांग बच्चों द्वारा निर्मित मोमबत्ती के पैकेट प्रकार अधिकारी भी खुश हुए सभी ने बताया कि दिवाली में इन मोमबत्तियों से सरकारी भवन जगमग होंगे।

ये भी पढ़ें -लखनऊ: डॉयल 112 की महिला कर्मचारियों के प्रदर्शन के बाद योगी सरकार का एक्शन, ADG 112 को हटाया

संबंधित समाचार