मुरादाबाद : आजमगढ़ को हराकर मेरठ ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, कल खेला जाएगा सेमीफाइनल व फाइनल मैच

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

वाराणसी, झांसी और अयोध्या ने सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया,

मुरादाबाद, अमृत विचार। नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्पोर्ट्स स्टेडियम सोनकपुर में चल रही राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में बुधवार को क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए। इसमें मेरठ, वाराणसी, झांसी और अयोध्या की टीम ने अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

प्रतियोगिता की शुरुआत मुख्य अतिथि जिला ओलम्पिक संघ के सचिव डॉ. अजय पाठक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर की। पहला क्वार्टर फाइनल आजमगढ़ मंडल और मेरठ के मध्य खेला गया। जिसमें मेरठ ने मैच 20-19 से जीत लिया। मेरठ की ओर से सर्वाधिक 9 गोल सोनू व 5 गोल मनीष कुमार ने किए। जबकि आजमगढ़ की ओर से 6 गोल रजनीश व संदीप, अमित और हरी ने 3-3 गोल किए।

दूसरा क्वार्टर फाइनल वाराणसी और अलीगढ़ के बीच खेला गया। जिसमें वाराणसी ने 17-8 से मैच जीत लिया। वाराणसी की ओर से शुभम ने 7 व जगमीत ने 4 गोल किए। तीसरा क्वार्टर फाइनल झांसी और गोरखपुर के मध्य खेला गया। जिसमें झांसी ने 20-17 से जीत दर्ज की। चौथे क्वार्टर फाइनल में अयोध्या ने प्रयागराज को 19-18 से हराया। अयोध्या की ओर से 6 गोल अभिषेक 5 गोल मनीश कुमार 4 गोल मो. कामरान ने किए।

 जबकि प्रयागराज की ओर से 9 गोल अनुभव सिंह व 4 गोल जय सिंह ने किए। निर्णायक मंडल में जय सिंह, पायल, पंकज यादव, प्रेमप्रकाश, विवेक सिंह, संदीप राय रहे। इस मौके पर जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रेम कुमार, यश शुक्ला, धीरज कुमार, सचिन विश्वोई, निशा, गोविंद यादव, सीएल वर्मा, प्रदीप सक्सेना, अंकित अग्रवाल मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: बालिका गृह का ताला तोड़ तीन किशोरी फरार, संचालक-अधीक्षक के खिलाफ रिपोर्ट

संबंधित समाचार