मुरादाबाद: छापेमारी कर टीम ने नष्ट कराया 2.4 क्विंटल दूषित मावा
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम की छापेमारी से खाद्य कारोबारियों में हड़कंप
मुरादाबाद, अमृत विचार। दिवाली, गोवर्धन पूजा व भैयादूज पर्व के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम अभियान चलाकर दुकानों से 27 खाद्य एवं पेय पदार्थ के नमूने संग्रहित कर जांच के लिए भेजे। बुधवार को मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी बागीश मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में नंदन स्वीट्स समेत तीन चार नामी दुकानों पर 2.4 क्विंटल खराब (दूषित) मावा नष्ट कराया। एक होटल में मानकविहिन रसोई मिलने पर नोटिस जारी किया गया।
सहायक आयुक्त राजवंश प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि दिवाली के पर्व पर सभी के घरों में मिठाई और अच्छे पकवान बनाएं जाते है। इसका फायदा कुछ दुकानदार उठाते हैं। मिलावटी सामान ग्राहकों को उपलब्ध करा देते हैं। जिससे उनका स्वास्थ्य खराब हो जाता है। जिलाधिकारी के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए टीम गठित की गई है। पीएसी तिराहा स्थित मेहंदी हसन, सुहेल, आरिफ, शाहरूख, कासिम,अबू , महबूब, जाबुल, आस मोहम्मद सहित 27 मावा की दुकानों पर छापेमारी कर नमूने संग्रहित किए।
इन दुकानों पर मिला खराब मावा
पीएसी तिराहा स्थित नंदन स्वीट्स व अन्य तीन-चार दुकानों पर 240 किलोग्राम दूषित मावा पाया गया। जिसका बाजार में मूल्य करीब 72,000 रुपये है। छापेमारी करने वाली टीम ने खराब मावा को तत्काल नष्ट करा दिया।
मालगुडी डेज की रसोई के मानक पूरे नहीं
महानगर के क्रोस रोड स्थित होटल मालगुडी डेज की रसोई का टीम ने निरीक्षण किया। जहां मानक पूरे नहीं थे। टीम की ओर से सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के मानकों का पालन न करने पर निरीक्षण पत्र होटल मालिक को दिया गया। सुधार कर आख्या 14 दिन के अंदर देने का निर्देश दिया।
मिलावटी होने पर फोन पर यहां करें शिकायत
जन सामान्य को कहीं भी किसी तरह की मिलावट की शिकायत होने पर तत्काल सहायक आयुक्त (खाद्य) राजवंश प्रकाश श्रीवास्तव के मोबाइल नंबर 9454468399 अथवा मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी बागीश मणि त्रिपाठी के मोबाइल नंबर 9451540804 पर तत्काल शिकायत करें।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : आजमगढ़ को हराकर मेरठ ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, कल खेला जाएगा सेमीफाइनल व फाइनल मैच
