सिराथू रेलवे स्टेशन पर दबंगों ने यात्रियों से की मारपीट, कई घायल
कौशाम्बी। शीतला धाम मंदिर दर्शन करने आये एक परिवार से कुछ लोगों ने सिराथू रेलवे स्टेशन पर मारपीट शुरू कर दी। घटना की सूचना पर मौके पर आरपीएफ पहुंची और दोनो पक्षों को थाने उठा लाई। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया और मारपीट करने वालो को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक बनारस के एक परिवार के करीब आधा दर्जन लोग कौशांबी के शीतला धाम मंदिर दर्शन करने के लिए से आये हुए थे। वह ट्रेन से उतरे ही थे तभी मामूली बात को लेकर कुछ लोगों से उनकी कहासुनी हो गयी। जिसके बाद एक दर्जन अज्ञात लोगों ने यात्रियों को जमकर पीट दिया।
दबंगों ने बच्चों और महिलाओं को भी नही छोड़ा। सभी को बेरहमी से पीटा। उस दौरान मौके पर रेलवे पुलिस भी पहुंच गयी। उनके सामने भी दबंग यात्रियों को पीटते रहे। मौके पर जीआरपी पुलिस मूकदर्शक बनी देखती रही है। कुछ दर के बाद पुलिस ने सभी को अलग किया और सिराथू के सीएचसी में घायलों का इलाज के लिये भेज दिया। फिलहाल अभी मामले में लिखापढ़ी नही हुई है।
यह भी पढ़ें: जौनपुर: पूर्वांचल विश्वविद्यालय में मनाया गया 27वां दीक्षांत समारोह, राज्यपाल ने मेधावियों को प्रदान किए स्वर्ण पदक
