बहराइच: 18 नवंबर से शुरू होगा IPL चीनी मिल का संचालन, किसानों को भेजे जा रहे पर्ची
जरवलरोड, बहराइच, अमृत विचार। जरवल रोड में स्थित आईपीएल चीनी मिल इकाई जरवलरोड द्वारा पेराई सत्र 2023 -24 का शुभारंभ 18 नवंबर को किया जाएगा। इसके लिए गन्ना किसानों को ऑन लाइन पर्ची जारी की जा रही है। जरवल विकास खंड के जरवल रोड में स्थित आईपीएल चीनी मिल के महाप्रबंधक टीएस राणा ने बताया कि मुहुर्त के अनुसार 18 नवंबर को पूजन अर्चन कर पेराई सत्र का शुभांरभ किया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि मिल क्षेत्र के गन्ना किसानों से अनुरोध है कि वह पर्ची मिलने पर गन्ने की छिलाई कर ताजे व साफ सुथरा गन्ने की आपूर्ति कर सहयोग करें। शुभारंभ के साथ गन्ना आपूर्ति के लिए इंडेण्ट जारी किया जाएगा। यदि इंडेण्ट के अनुरूप गन्ना आपूर्ति होती है तो निर्बाध पेराई कार्य चलता रहेगा। उन्होंने यह भी बताया कि गन्ना भुगतान विगत वर्ष की भांति ही समय पर किया जाएगा तथा मिल प्रशासन गन्ना किसानों की प्रत्येक सुविधा के लिए हर संभव सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है।
ये भी पढ़ें -अमेठी : चलती कार में लगी भीषण आग, सवारों ने कूदकर बचाई जान
