हरदोई में पत्नी से झगड़े के बाद पति ने किया सुसाइड 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। घरेलू बात पर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया। जिसके चलते पति ने कीट नाशक दवाई पी ली। हालत बिगड़ने पर उसे मेडिकल कालेज लाया जा रहा था,उसी बीच उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। घर वाले कुछ बताए बगैर शव उठा कर फरार हो गए।

मामला बेहटा गोकुल थाने के नेवली गांव का है। मंगलवार की शाम को गांव निवासी 45 वर्षीय राजकुमार पुत्र जालिम और उसकी पत्नी के बीच किसी घरेलू बात पर झगड़ा हो गया था। उसी के चलते राजकुमार ने कीट नाशक दवाई पी ली। उसकी हालत बिगड़ती देख कर उसका पुत्र दीपक उसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज ला रहा था, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही राजकुमार की मौत हो गई। इमरजेंसी वार्ड में तैनात डा.शुभम मिश्रा ने पुलिस को शव मर्चरी में  रखवाने की सूचना भेजी, लेकिन उसी बीच घर वाले कुछ बताए बगैर शव को वहां से उठा कर फरार हो गए।

ये भी पढ़ें -प्रतापगढ़ : मोहनगंज में डेंगू का कहर, पहुंची चिकित्सकों की टीम

संबंधित समाचार