बांदा: सहाराश्री के निधन पर पत्रकारों ने की शोकसभा, दी श्रद्धांजलि

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

बांदा, अमृत विचार। एक अहम शख्सियत, जो किसी पहचान की मोहताज नहीं। स्नेह और सद्भाव से लबरेज रहने वाले सहारा श्री सुब्रत राय के निधन की खबर सुनते ही पत्रकारों के साथ ही हर तबके के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। बुधवार को शहर के पत्रकारों ने शोकसभा आयोजित करके दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति की प्रार्थना की।

यूपी एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज) के जिलाध्यक्ष सीपी तिवारी ने सुब्रत राय सहारा के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा की। उपज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरदेव त्रिपाठी ने सहाराश्री के उल्लेखनीय कार्याें पर विस्तार से प्रकाश डाला और उनके संघर्ष से लेकर देश की नामी गिरामी हस्ती बनने तक की कहानी पर चर्चा की।

कहा कि सहाराश्री ऐसी सख्शियत थे, जिनका जीवन वृत्त सभी के प्रेरणादायक रहा है। शोकसभा में प्रिंट एंड इलेक्ट्रानिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बसंत गुप्ता, उपज महामंत्री सुनील तिवारी, शैलेंद्र शर्मा, विवेकराज मिश्रा, सत्येंद्र श्रीवास्तव, राकेश पप्पू, आशीष श्रीवास्तव, जगदंबा दीक्षित, शिवकुमार राजपूत, सत्यम द्विवेदी समेत तमाम पत्रकार शामिल रहे।

यह भी पढ़ें: Subrata Roy: सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय को श्रद्धांजलि देने पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

संबंधित समाचार