बरेली: अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटरों की संख्या पंजीकृत से दोगुनी, फिर भी विभाग बेपरवाह

बरेली: अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटरों की संख्या पंजीकृत से दोगुनी, फिर भी विभाग बेपरवाह

बरेली, अमृत विचार। जिले में बड़ी संख्या में अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालित हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार पूरे जिले में कुल 232 सेंटर पंजीकृत हैं, मगर अवैध सेंटरों की संख्या दोगुने से भी ज्यादा है।

इनपर अप्रशिक्षित स्टाफ गलत रिपोर्ट देकर मरीजों की जान से खेल रहे हैं। बीते दिनों आंवला निवासी युवक ने देहात क्षेत्र के दो सेंटरों पर जांच कराई, मगर दोनों की रिपोर्ट अलग-अलग थी। युवक ने विभाग से इसकी शिकायत की थी, मगर स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई कागजों तक सिमटकर रह गई है।

इन ब्लाकों में अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर अधिक
आलमपुर जाफराबाद, आंवला, बहेड़ी, शेरगढ़ और मीरगंज में अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटरों की संख्या अधिक है। विभाग का दावा है कि इन ब्लॉकों में टीम अभियान चलाकर छापेमारी कर रही है।

छह महीने में छह सेंटरों पर कार्रवाई का दावा
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक दो महीने में छह से ज्यादा सेंटरों को सील करने की कार्रवाई की गई है। फिलहाल, सीएमओ ने अफसरों को अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढे़ं- बरेली: चौबारी मेले को लेकर घाट पर तैयारियां शुरू, झूले और सर्कस के साथ लगने लगीं दुकानें