बरेली: कोहरे की वजह से शहीद, जनसेवा एक्सप्रेस समेत 30 ट्रेनें रहेंगी निरस्त

बरेली: कोहरे की वजह से शहीद, जनसेवा एक्सप्रेस समेत 30 ट्रेनें रहेंगी निरस्त

बरेली/ मुरादाबाद, अमृत विचार। रेलवे ने सर्दी में कोहरे की वजह से संरक्षा एवं सुरक्षा के मद्देनजर जनसेवा एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस समेत 30 ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेनें मार्च के पहले सप्ताह तक निरस्त रहेंगी। इससे यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

उधर, रेल प्रबंधन ने 11 ट्रेनों को अलग-अलग तिथियों में निरस्त किया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि दिसंबर और जनवरी में कोहरा अधिक रहता है। इससे ट्रेनें लेट रहती हैं, इसलिए ट्रेनों को निरस्त किया गया है। जनसेवा एक्सप्रेस 3 दिसंबर से 2 मार्च तक, बनमनखी जनसेवा एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 29 फरवरी तक, योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस 3 दिसंबर से 25 फरवरी तक और 4 दिसंबर से 26 फरवरी तक निरस्त रहेगी।

इनके अलावा लालकुआं अमृतसर एक्सप्रेस और अमृतसर लालकुआं एक्सप्रेस 2 दिसंबर से 24 फरवरी तक, हरिद्वार श्रीगंगानगर इंटर सिटी एक्सप्रेस 2 दिसंबर से 27 फरवरी तक, बरौनी एक्सप्रेस 4 दिसंबर से 29 फरवरी तक, प्रयागराज संगम एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 29 फरवरी तक, वाराणसी बरेली एक्सप्रेस 3 दिसंबर से 3 मार्च तक निरस्त रहेगी।

शहीद एक्सप्रेस 5 दिसंबर से 27 फरवरी और 7 दिसंबर से 29 फरवरी तक, वाराणसी बरेली एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 29 फरवरी और 2 दिसंबर से 1 मार्च तक, प्रयागराज संगम एक्सप्रेस 4 दिसंबर से 1 मार्च तक, डबल डेकर एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 29 फरवरी तक, आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 5 दिसंबर से 29 फरवरी तक, लाल कुआं एक्स्प्रेस 5 दिसंबर 29 फरवरी तक, अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस 4 दिसंबर से 28 फरवरी, टाटानगर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस 6 दिसंबर से 1 मार्च तक, आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 7 दिसंबर से 29 फरवरी तक, जयनगर क्लोन स्पेशल एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 28 फरवरी और 3 दिसंबर से 1 मार्च तक, कानपुर सेंट्रल गरीब रथ एक्सप्रेस 4 दिसंबर से 26 फरवरी और 5 दिसंबर से 27 फरवरी तक, आनंद विहार एक्सप्रेस 7 दिसंबर से 29 फरवरी तक और 8 दिसंबर से 1 मार्च तक निरस्त रहेगी।

यह ट्रेन अलग-अलग तारीखों में रहेंगी निरस्त
रेलवे ने 11 ट्रेनों को अलग-अलग तिथियों में निरस्त किया है, जिसमें उत्तरांचल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस और उत्तराखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 2, 5, 7, 9, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26, 28, 30 दिसंबर, 2, 4, 6, 9, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25, 27, 30 जनवरी, 1, 3, 6, 8, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29 फरवरी, उत्तराखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस व उत्तरांचल संपर्क क्रांति 2, 5, 7, 9, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26, 28, 30 दिसंबर, 2, 4, 6, 9, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25, 27, 30 जनवरी तक, अवध असम एक्सप्रेस 2, 9, 16, 23, 30 दिसंबर, 6, 13, 20, 27 जनवरी, 3, 10, 17, 24 फरवरी, 15910 अवध असम एक्सप्रेस 5, 12, 19, 26 दिसंबर, 2, 9, 16, 23, 30 जनवरी, 6, 13, 20, 27 फरवरी, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 1, 3, 4, 6, 8, 10, 11, 13, 15, 17, 18, 20, 22, 24, 25, 27, 29, 31 दिसंबर, 1, 3, 5, 7, 8, 10, 12, 14, 15, 17, 19, 21, 22, 24, 26, 28, 29, 31 जनवरी, 1, 3, 5, 6, 8, 10, 12, 13, 15, 17, 19, 20, 22, 24, 26, 27, 29 फरवरी को निरस्त रहेगी। नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 5, 12, 19, 26 दिसंबर, 2, 9, 16, 23, 30 जनवरी, 6, 13, 20, 27 फरवरी को निरस्त रहेगी।

ये भी पढ़ें बरेली: दो साल से मनरेगा कार्मिकों के भविष्य निधि खाते में नहीं पहुंच रहा अंशदान