रामपुर: शहजादनगर के युवक की केमरी में मौत, मचा कोहराम
गुरुवार शाम को हुआ हादसा, दोस्त के साथ किसी काम से जा रहा था युवक
रामपुर/केमरी, अमृत विचार। थाना क्षेत्र में गुरुवार देर शाम शहजादगर के युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शहजादनगर थाना क्षेत्र के गांव मोबिनपुर निवासी पूरनलाल लोधी का 18 वर्षीय पुत्र अनिल किसी काम से गुरुवार शाम को बाइक से अपने दोस्त के साथ केमरी जा रहा था। उसका दोस्त रास्ते में बाइक को खड़ा करके पेशाब करने चला गया था, जबकि अनिल सड़क किनारे खड़ा था।
इस दौरान पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसको टक्कर मारकर घायल कर दिया। जिसके बाद अनिल बुरी तरह से घायल हो गया। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। उसको घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। देर रात को उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। उसके बाद परिजनों के हवाले कर दिया है।
ये भी पढ़ें:- रामपुर: देवर ने मौका पाकर भाभी से कर दी छेड़खानी, पांच पर FIR
