रामपुर: स्वार के युवक की सऊदी अरब में मौत, आठ दिन बाद घर शव आने पर परिजनों में मचा कोहराम
रामपुर/स्वार, अमृत विचार। सऊदी अरब में ड्राइवर का काम कर रहे युवक की अचानक मौत हो गई थी। युवक का शव गांव पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने युवक के शव को सपुर्द-ए-खाक कर दिया।
तहसील क्षेत्र के गांव रुस्तमनगर छपर्रा निवासी सैया खां का 25 वर्षीय बेटा आरिफ खां पांच साल से सऊदी अरब के रियाद में रहकर ड्राइवर का काम कर रह था। परिजनों के अनुसार आठ दिन पूर्व सूचना मिली कि बेटे आरिफ की हालत अचानक बिगड़ गई है। उसे अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
इस दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई। शव को लाने के लिए परिजनों को आठ दिन तक इंतजार करना पड़ा। सारी कागजी कार्रवाई करने के बाद शनिवार को जैसे मृतक आरिफ का शव घर पहुंचा तो घर में चीख-पुकार मच गई। परिजनों का रोते रोते बुरा हाल हो गया। सूचना पर आसपास के ग्रामीण भी मृतक युवक के घर पहुंच गए। परिजनों ने युवक के शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। युवक की मौत से परिजनों मे कोहराम मचा है।
ये भी पढ़ें:- अमृत विचार अखबार के '4 साल बेमिसाल': कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, रामपुर शहर विधायक और सांसद ने दी शुभकामनाएं
